महाकुंभ में रेलवे इस खास कॉरिडोर का कर रहा है इस्तेमाल, 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से दौड़ेंगी ये ट्रेनें

admin

महाकुंभ में हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा में हुई थी देरी, योगी सरकार ने लिया एक्शन

Last Updated:January 17, 2025, 08:56 ISTDedicated Freight Corridor: नई दिल्ली-हावड़ा के बीच रेलवे की ओर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. 6950 करोड़ की लागत से 1490 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में सभी मालगाड़ियों का संचालन इसी रूट…और पढ़ेंX

कॉरिडोर से गुजरती मालगाड़ीमिर्जापुर: यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 मेले में रेलवे की ओर से खास रूट का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ने के साथ ही लेटलतीफी कम हुई है. वहीं, मालगाड़ी भी समय पर य अपने गंतव्य की ओर पहुंच रही है. हावड़ा-दिल्ली रेल रूट सबसे व्यस्तम रेल रूट है. इससे दिल्ली, यूपी, बिहार और बंगाल के कई जिले जुड़ते हैं. पैसेंजर ट्रेन के साथ ही मालगाड़ी ट्रेनों के संचालन से लेटलतीफी होती थी. ऐसे में रेलवे की ओर से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. यह कॉरिडोर लगभग पूरा हो चला है.

दिल्ली से हावड़ा के बीच में 1490 किलोमीटर डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का निर्माण कराया जा रहा है. मिर्जापुर, प्रयागराज, कानपुर और मुगलसराय आदि जिलों में कॉरिडोर बनकर तैयार हो गया है. लगभग 6 महीनों से इस पर मालगाड़ी का संचालन हो रहा है. प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में पैसेंजर ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है. रेलवे द्वारा मालगाड़ी को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डाइवर्ट किया गया है. इससे पैसेंजर ट्रेनों की लेटलतीफी नहीं हो रही है. कुछ ही महीनों में कॉरिडोर का उद्घाटन किया जाएगा.

डीएफसी से दोगुनी होती है ढुलाई

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) रेलवे की ओर से माल पहुंचाने के लिए बनाया जाता है. खास कॉरिडोर से माल ढुलाई दोगुनी हो जाती है. मालगाड़ी की स्पीड के साथ ही समय कम लगता है. कॉरिडोर में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. सभी मालगाड़ियां इलेक्ट्रिक इंजन से चलती हैं. रेल रूट पर एडवांस सिग्नल सिस्टम लगाया गया है. 100 से 130 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से ट्रेन जा सकती हैं.

मालगाड़ियों को डीएफसी पर किया डाइवर्ट

उत्तर मध्य रेलवे के पीआरओ अमित मालवीय ने बताया कि महाकुंभ को लेकर ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की गई है. रूट व्यस्त होने की वजह से सभी मालगाड़ी को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर डाइवर्ट किया गया है. कॉरिडोर से मालगाड़ियों का संचालन शुरू हो गया है. हमारा प्रयास है कि यात्रियों को भी परेशानी नहीं होने पाएं और सभी ट्रेनों का समय से संचालन हो.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :January 17, 2025, 08:56 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ में डीएफसी पर दौड़ेगी मालगाड़ी, पैसेंजर ट्रेनों की नहीं होगी देरी

Source link