महाकुंभ में भंडारा खिला रही थी लड़की, शख्स ने बना लिया वीडियो, अब ढूंढते फिर रहे लोग

admin

26 जनवरी पर 'डबल साइड जैकेट' का 'खतरा', चप्पे-चप्पे पर पुलिस की 'बाज की नजर'

Last Updated:January 24, 2025, 11:49 ISTमहाकुंभ से लोगों के वायरल होने का सिलसिला थम ही नहीं रहा है. अब लोगों को भंडारा खिलाने वाली लड़की की चर्चा हो रही है. महाकुंभ में अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींच रही लड़की (इमेज- सोशल मीडिया)प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की चर्चा खूब है. इस महाकुंभ का संयोग काफी दुर्लभ है. इस वजह से देश के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि दुनियाभर से लोग आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं. महाकुंभ में कई तरह के बाबा भी पहुंचे हैं, जो अपनी अलग-अलग खासियत की वजह से चर्चा में हैं. चाहे वो ट्रैक्टर बाबा हो या आईआईटी बाबा. हर किसी की अपनी अलग स्टोरी है और चर्चा का कारण अलग है.

महाकुंभ में माला बेचने वाली लड़की भी खूब सुर्खियां बटोर रही है. अब तो मोनालिसा नाम की इस लड़की को बॉलीवुड से भी ऑफर मिलने की खबरें सामने आने लगी है. ये कितना सच है, ये तो आने वाले समय में ही पता लगेगा. लेकिन इस बीच एक अन्य लड़की भी सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. ये लड़की महाकुंभ में पहुंचे लोगों को मुफ्त में भंडारा खिलाती नजर आ रही है.

खूबसूरती के कायल हुए लोगसोशल मीडिया पर लोगों को खाना खिलाती इस लड़की का वीडियो शेयर किया गया. इस लड़की की मुस्कान ने लोगों का दिल जीत लिया. वीडियो में दावा किया गया कि ये महाकुंभ की सबसे खूबसूरत लड़की है. इसके नाम और पहचान की जानकारी नहीं दी गई लेकिन ये जरूर बताया गया कि ये लड़की महाकुंभ में इस्कॉन टेम्पल द्वारा बनाए गए भंडार केंद्र पर सेवा देती है. इसके स्पॉन्सर अडानी ग्रुप्स हैं.

Source link