महाकुंभ मेले में होटल और ट्रैवेल्स सहित इन धंधों में हुई खूब कमाई, जौनपुर के चौकियां धाम भी बड़ी संख्या में पहुंचे रहे हैं लोग

admin

विदेशियों को खूब भा रहा है राजस्थानी गुदड़ी, जमकर हो रही है ऑन डिमांड बिक्री

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 15:55 ISTJaunpur Chaukiya Dham mandir: एक तरफ जहां लोग सालों बाद लगने वाले महाकुंभ मेले में घूम रहे हैं वहीं इससे उत्तर प्रदेश के कई जिलों और इलाकों में होटल, रेस्टोरेंट और ट्रैवेल्स के धंधे में काफी तेजी भी आई है. पेट्…और पढ़ेंX

दर्शन के लिए लगी लंबी कतारें जौनपुर: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ मेले का असर आस-पास के धार्मिक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है. महाकुंभ मेले में आए हुए देश-विदेश के लोग उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम से लेकर काशी विश्वनाथ की नगरी बनारस, अयोध्या और मिर्जापुर के विंध्याचल तक पहुंच रहे हैं. इससे सभी जगह काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है. यहां तक की घंटो जाम भी लग जा रहा है. महाकुंभ मेले की भीड़ जौनपुर के चौकियां धाम भी पहुंच रही है.

चौकियां धाम अपनी दिव्य आस्था और चमत्कारी मान्यताओं के लिए प्रसिद्ध है. इन दिनों यह स्थान भक्तों से भरा हुआ है. देशभर से आए श्रद्धालु यहां देवी मां के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. इससे मंदिर परिसर और उसके आस-पास काफी भीड़ हो रही है.

भक्तों की बढ़ती संख्या से व्यापार में आई तेजीश्रद्धालुओं की इस बढ़ती भीड़ का सीधा प्रभाव स्थानीय व्यापार पर पड़ा है. मंदिर के आसपास स्थित दुकानों में रौनक बढ़ गई है. प्रसाद, फूल-माला, अगरबत्ती, धार्मिक पुस्तकें और पूजा सामग्री बेचने वाले दुकानदारों की कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. इसके अलावा खाने-पीने की वस्तुएं, ठंडई, चाय और मिठाइयों की दुकानों पर भी बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं.

स्थानीय होटल, धर्मशाला और लॉज भी इन दिनों फुल चल रहे हैं. इससे होटल, लॉज और धर्मशाला के मालिकों को भी अच्छा लाभ हो रहा है. यहां तक होटल और धर्मशाला में जगह कम पड़ने पर लोग होम स्टे का भी सहारा ले रहे हैं. इससे आम लोग भी अपने खाली पड़े कमरे और हॉल को किराए पर उठाकर अच्छा पैसा कमा रहे हैं. इसके साथ ही ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और अन्य परिवहन सेवाओं में भी बढ़ोतरी हुई है. इससे जिससे परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी अच्छी आमदनी हो रही है.

प्रशासन ने किए खास इंतजामश्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सुविधाएं देने के लिए प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं. मंदिर प्रशासन की तरफ से दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है ताकि किसी को भी असुविधा न हो. मंदिर परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है. पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. इसके अलावा, सफाई व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. नगर पालिका नियमित रूप से कचरा निस्तारण कर रहा है जिससे मंदिर क्षेत्र में गंदगी का अंबार न लगने पाए और वहां सफाई बनी रहे.

कुंभ का चौकियां धाम पर सकारात्मक प्रभावकुंभ मेले के कारण चौकियां धाम में आई इस भीड़ ने स्थानीय व्यापार को एक नई ऊंचाई दी है. इस धार्मिक उत्सव का प्रभाव केवल प्रयागराज तक सीमित नहीं है, बल्कि आस-पास के धार्मिक स्थलों पर भी इसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है. श्रद्धालुओं की यह बढ़ती संख्या स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए एक संजीवनी साबित हो रही है, जिससे न केवल दुकानदार बल्कि पूरे क्षेत्र के लोग लाभान्वित हो रहे हैं.
Location :Jaunpur,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 15:55 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ मेले में इन धंधों में हुई खूब कमाई, जौनपुर में इस जगह भी पहुंची भीड़

Source link