January 15, 2025, 21:20 ISTuttar-pradesh NEWS18HINDIप्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के मद्देनजर रेलवे ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं. 13 जनवरी से गोरखपुर, झूसी, प्रयागराज,रामबाग और भटनी के बीच कई ‘कुंभ स्पेशल ट्रेनें’ चलाई जाएंगी.