प्रयागराज: महाकुंभ 2025 को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. ऐसे में महाकुंभ मेला के सुरक्षित आयोजन को लेकर सभी विभाग अपने-अपने स्तर से लगातार ट्रायल करते हुए नजर आ रहे हैं. महाकुंभ के दौरान लोग गंगा-यमुना के पावन संगम पर डुबकी लगाएंगे. इस दौरान नविकों और जल पुलिस के पास लोगों के सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी होती है. इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग से लेकर जल पुलिस तक लगातार यमुना में डूबते हुए श्रद्धालुओं को बचाने का ट्रायल कर रहे हैं.
ऐसे बचाएगी एनडीआरएफमनोज कुमार शर्मा उप-महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में टीम आपदा प्रबंधन और प्रशिक्षण हेतु बड़े पैमाने पर सामुदायिक जागरूकता, स्कूल सुरक्षा और क्षमता निर्माण कार्यक्रम के अभियान चला रही है. इसी क्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीम द्वारा पक्का घाट संगम प्रयागराज में लगभग 90 नाविक जल आपदा बचाव का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में आगामी महाकुंभ को देखते हुए पानी मे डूबने से कैसे बचें और आने वाले श्रद्धालुओं का कैसे ध्यान रखें इन सभी चीजों की जानकारी दी जा रही है. इसके अलावा सीपीआर देने की तकनीक, इंप्रोवाइज राफ्ट बनाने की तकनीक और उसे इस्तेमाल करने के साथ ही पीड़ित को अस्पताल ले जाने से पूर्व चिकित्सा उपायों आदि की जानकारी दी गयी.
साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इंप्रोवाइज मेथड से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने स्ट्रेचर बनाना, फर्स्ट एड देना, सर्पदंश के समय उपचार देने के तरीके शामिल थे. आपदा प्रबंधन जागरूकता अभियान के तहत आपदाओं से बचने व उसके नुकसान को कम करने के तरीके बताएं गए. करीब 90 स्थानिय नाविक को जल आपदा बचाव की प्रशिक्षण दिया गया तथा सभी लोगो को प्रमान पत्र प्रदान किया गया.
उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है ऐसे में इन नविको के प्रशिक्षण के द्वारा हम श्रद्धालुओं पर अपनी नजर रख सकेंगे उन्होंने कहा कि नाविक संघ की उपाध्यक्ष का साथ मिलने से हम लोगों का काम काफी आसान हो गया इन नविको को प्राथमिक उपचार से लेकर सीपीआर और अस्पताल पहुंचने तक की ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
Tags: Allahabad news, Local18, Maha Kumbh MelaFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 23:57 IST