महाकुंभ जाने वालों के लिए खास ऑफर! बरेली से डायरेक्ट बस सेवा, 50 यात्रियों पर स्पेशल पिकअप, जानें पूरी डिटेल

admin

प्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए खास ऑफर! बरेली से सीधे बस सेवा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 15, 2025, 16:44 ISTबरेली से प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने बरेली से सीधी एसी और नॉन-एसी बसें उपलब्ध कराई हैं. खास बात यह है कि अगर 50 यात्री एक साथ यात्रा करना चाहते हैं,…और पढ़ेंX

बरेली बस स्टैंड.हाइलाइट्सबरेली से प्रयागराज के लिए सीधी बस सेवा शुरू.50 यात्रियों पर विशेष पिकअप सुविधा.ऑनलाइन टिकट बुकिंग और कन्फर्मेशन जरूरी.बरेली: अगर आप महाकुंभ संगम में डुबकी लगाने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब बरेली से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए एसी और नॉन-एसी बसें आसानी से मिल सकेगी. उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीधी बस सेवा शुरू की है.आप दो रूटों के माध्यम से बरेली से लखनऊ और फिर लखनऊ से प्रयागराज पहुंच सकते हैं, या फिर बरेली से सीधी बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं. बरेली बस अड्डे से आपको अलग–अलग समय पर रवाना हो रही एसी व नॉन-एसी वोल्वो बसें प्रयागराज जाने के लिए आसानी से मिल जाएगी. हालांकि, यात्रा से पहले एक बार जरूर देख लें कि जिस बस से आप जाना चाहते हैं, उसकी ऑनलाइन बुकिंग फुल तो नहीं हो गई.

बरेली रोडवेज से प्रयागराज के लिए खास व्यवस्थाबरेली रोडवेज के सहायक लेखाधिकारी संतोष कुमार ने बताया कि बरेली जिले से 530 बसें प्रयागराज महाकुंभ के लिए भेजी गई हैं. इसके अलावा, शटल सेवा के तहत भी बसें प्रयागराज में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उपलब्ध रहेंगी. बताया कि अगर कोई 50 से अधिक यात्री या परिवार के लोग एक साथ प्रयागराज महाकुंभ जाना चाहते हैं, तो उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग उनके स्थान से सीधी बस सेवा उपलब्ध कराएगा. यानी आपको बस स्टैंड जाने की जरूरत नहीं, बस आपके बताए गए स्थान से ही यात्रियों को लेकर रवाना होगी. इसके अलावा, आप बरेली के पुराने बस स्टैंड और सैटलाइट बस स्टैंड से भी प्रयागराज के लिए अपनी यात्रा शुरू कर सकते हैं.

जानिए बसों का समय और किरायाअगर आप बरेली से प्रयागराज एसी बस से सफर करना चाहते हैं, तो आपको पहली बस शाम 4:30 बजे और लास्ट बस रात 10:00 बजे तक मिल जाएगी. एसी बसों का किराया 859 रुपये से लेकर 1349 रूपये के बीच है. वहीं अगर आप साधारण बस से सफर करना चाहते हैं तो यह बस सेवा आपको सुबह 4:30 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध होगी. जिसका किराया मात्र 701 रुपये है.

जाने से पहले टिकट जरूर चेक करेंअगर आप प्रयागराज महाकुंभ जाने की योजना बना रहे हैं, तो यह जरूर देख लें कि आपकी सीट कन्फर्म है या नहीं क्योंकि, इन दिनों बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी जा रही है, जिससे बिना बुकिंग वाले यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है. कई श्रद्धालु मजबूरन नॉर्मल बसों से सफर कर रहे हैं. इसलिए, यात्रा से पहले ऑनलाइन टिकट बुक करें और कन्फर्मेशन जरूर चेक करें.

उत्तराखंड से भी श्रद्धालु कर रहे हैं प्रयागराज की यात्रासैटलाइट बस स्टैंड पर उत्तराखंड से आने वाले श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में देखे जा रहे हैं. बरेली को उत्तराखंड का प्रवेश द्वार माना जाता है, और यहां से होकर कई पर्यटक प्रयागराज के लिए रवाना हो रहे हैं. उत्तराखंड से आने वाली बसें बरेली सैटलाइट बस स्टैंड पर रुक रही हैं, जहां से यात्री प्रयागराज के लिए बस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
Location :Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 15, 2025, 16:43 ISThomeuttar-pradeshप्रयागराज महाकुंभ जाने वालों के लिए खास ऑफर! बरेली से सीधे बस सेवा

Source link