महाकुंभ जाने वालों जान लो कल किस घाट पर लगानी है डुबकी, नहीं तो घंटों फंस जाओगे

admin

जम्मू-कश्मीर का मौजूदा सिस्टम बकवास और घटिया: उमर अब्दुला

Last Updated:February 25, 2025, 10:51 ISTMahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में मंगलवार को यानी 44 वें दिन भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 63 करोड़ 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस महापर्व में …और पढ़ेंमहाकुंभ के आखिरी स्नान पर प्रशासन की बड़ी तैयारी.प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का अब समापन होने वाला है. महाशिवरात्रि का स्नान आखिरी स्नान है. ऐसे में हर रोज करोड़ों लोग पहुंच कर संगम में डुबकी लगा रहे हैं. 144 साल वाले इस महाकुंभ की भव्यता इस कदर है कि अब तक 60 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. बुधवार को महाशिवरात्रि का स्नान है. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दिन करोड़ों श्रद्धालु संगम तट पर पहुंचेंगे, जिसको लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. पहले तो प्रशासन ने पूरे प्रयागराज शहर को नो व्हीकल जोन घोषित किया है. साथ ही संगम आने वाले लोगों को घाटों पर डुबकी लगाने की भी जानकारी दी है.

महाशिवरात्रि के पर्व पर भीड़ को देखते हुए मेला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि दक्षिणी झूंसी से आने वाली श्रद्धालु ऐरावत घाट पर स्नान करें. उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिश्चंद्र घाट और संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें. इसके अलावा परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भारद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकी घाट, संगम द्वार मोरीघाट, संगम द्वार कालीघाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें. वहीं अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर स्नान करें.

महाकुंभ 2025 में मंगलवार को यानी 44 वें दिन भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 63 करोड़ 70 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. 13 जनवरी से शुरू हुए आस्था के इस महापर्व में आज 44 वें दिन सुबह 10:00 बजे तक कल 63 करोड़ और 70 लाख से भी अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान कर लिया है. यह दुनिया में किसी भी आयोजन का सबसे बड़ा आंकड़ा है. श्रद्धालुओं का जोश हाई है और लोग मां गंगा यमुना सरस्वती की त्रिवेणी में स्नान करके पुण्य का लाभ प्राप्त कर रहे हैं और व्यवस्थाओं और पुलिस की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.
First Published :February 25, 2025, 10:51 ISThomeuttar-pradeshमहाकुंभ जाने वालों जान लो किस घाट पर लगानी है डुबकी, नहीं तो घंटों फंस जाओगे

Source link