महाकुंभ जाने की है तैयारी तो याद रखना, स्‍टेशनों पर ‘चोर दरवाजे’ से नहीं हो पाएंगी एंट्री, रोकने को रेलवे ने किए खास इंतजाम

admin

महाकुंभ जाने की है तैयारी तो याद रखना, स्‍टेशनों पर ‘चोर दरवाजे’ से नहीं हो पाएंगी एंट्री, रोकने को रेलवे ने किए खास इंतजाम

नई दिल्‍ली. महाकुंभ 2025 जाने की तैयारी कर रहे हैं तो एक बात याद रखना कि रेलवे ट्रैक पर फांद कर प्रयागराज और यहां के अन्‍य स्‍टेशनों में एंट्री नहीं कर पाएंगे. स्‍टेशन पहुंचने के लिए आपको प्रॉपर गेट से ही एंट्री लेनी होगी. यानी आसपास के ‘चोर दरवाजे’ से एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी. भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा को लेकर यह फैसला लिया है और एंट्री रोकने के लिए काम भी शुरू कर दिया है.

प्रयागराज डिवीजन के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान एक बड़ी समस्‍या यह आती है कि यात्री समय बचाने के लिए रेलवे ट्रैक से ही स्‍टेशन पहुंचने की कोशिश करते हैं. पूर्व में देखा गया है कि स्‍टेशन के आसपास जहां भी दीवार टूटी होती है, वहां से ट्रैक पर आ जाते हैं. इससे यात्रियों की सुरक्षा को खतरा होता है. इसे रोकने के लिए रेलवे स्‍टेशनों के आसपास ऐसे स्‍थानों को चिन्हित कर रहा है, जहां से लोगों की एंट्री की संभावना हो सकती है. ऐसी सभी एंट्री को महाकुंभ शुरू होने पहले पूरी तरह से बंद किया जाएगा.

मथुरा स्‍टेशन पर यात्री को आया हार्टअटैक, देवदूत बन पहुंचे ‘काले कोट’ वाले…और बन गए ‘डॉक्‍टर’

सिविल पुलिस की ली जाएगी मदद

रेलवे के अनुसार कुंभ मेले के दौरान ट्रैक की सुरक्षा को गंभीरता से लिया जा रहा है और सिविल पुलिस के साथ मिलकर ट्रैक की निगरानी की जाएगी. सुरक्षा के लिए रेलवे द्वारा इस बार ड्रोन कैमरा का भी प्रयोग किया जाएगा. यात्रियों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर भी मेला प्राधिकरण एवं सिविल पुलिस मिलकर रूप रेखा बनाई जा रही है.

Indian Railway News- आपकी ट्रेन पूर्वी यूपी से है, कोहरे में मत हों परेशान, नहीं लेट होगी ट्रेन, जानें वजह

संगम से स्‍टेशन तक पहुंचाने की खास व्‍यवस्‍था

रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज के कार्यों की प्रगति, स्टेशन के अंदर के इंटरनल मूवमेंट प्लान एवं संगम क्षेत्र से प्रयागराज क्षेत्र के सभी स्टेशनों तक आने जाने के लिए मूवमेंट प्लान तैयार किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा न हो. इस बात का ध्‍यान रखा जा रहा है कि यह यात्रियों का मूवमेंट इस तरह चलाया जाएगा कि आने जाने दोनों तरफ से चलने वालों को परेशान न हो और न ही कहीं लोग आमने सामने से आएं.

Tags: Allahabad news, Indian railway, Indian Railway newsFIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:51 IST

Source link