महाकुंभ जाने के लिए नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, नो टेंशन, रेलवे ने वीकेंड में चलाई दिल्‍ली से शाही ट्रेन, झट से करो बुक

admin

सिर्फ 75 हजार का खर्च और लाखों की कमाई! इस अनोखी खेती का क्या है राज

Last Updated:February 14, 2025, 21:34 ISTMahakumbh special Vande Bharat- महाकुंभ जाने के लिए किसी भी ट्रेन में आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार रात को इस संबंध में बढ़ा फैसल लिया है.रेलवे ने शेड्यूल जारी किया.हाइलाइट्सस्‍पेशल वंदेभारत चलाने का फैसलाशनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी यह ट्रेनट्रेन में रिजर्वेशन शुरू हो चुका हैनई दिल्‍ली. वीकेंड में दिल्‍ली से महाकुंभ स्‍नान को जाने की तैयारी कर रहे हैं, क्‍योंकि वर्किंग डे में आफिस से छुट्टी लेने का झमेला रहता है. लेकिन परेशानी यह हो रही है कि प्रयागराज की ओर जाने वाली किसी भी ट्रेन में आपको रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है. ऐसे लोगों को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. भारतीय रेलवे ने शुक्रवार रात इस संबंध में बढ़ा फैसल लिया है. अगले तीन दिनों तक दिल्‍ली से प्रयागराज होते हुए वाराणसी के लिए स्‍पेशल शाही ट्रेन चलाई जा रही है. रेलवे ने इसका शेड्यूल जारी कर दिया है. इसलिए बगैर देर किए झट से इस ट्रेन में रिजर्वेशन कराएं और महाकुंभ में स्‍नान कर पुण्‍य कमाएं.

उत्‍तर रेलवे के मुख्‍य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार दिल्‍ली से प्रयागराज जाने वाली सेमी बुलेट ट्रेन यानी वंदेभारत एक्‍सप्रेस में वेटिंग के बाद रिजर्वेशन बंद हो गया था. यात्रियों की लंबी वेटिंग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने तत्‍काल वंदेभारत स्‍पेशल वंदेभारत दिल्‍ली से वाराणसी चलाने का फैसला किया है, जो शनिवार, रविवार और सोमवार को चलेगी.

महाकुंभ में कहीं आपकी वजह से जाम तो नहीं लगा रहा, भूलकर न करें ये गलती और श्रद्धालु को परेशानी से बचाएं

ये है ट्रेन का शे्यूल

यह वंदेभारत एक्‍सप्रेस 02252 सुबह 5:30 बजे नई दिल्‍ली से रवाना होगी. इसके बाद 12 बजे दोपहर को प्रयागराज जंक्‍शन पहुंचेगी और 2.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. यहां पर 55 मिनट बाद यानी 3:15 बजे 02251 रवाना हो जाएगी. शाम 5.20 बजे प्रयागराज पहुंचेगी और रात 11.50 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी.

7000 से अधिक ट्रेनें प्रयागराज के लिए

भारतीय रेलवे के अनुसार मौजूदा समय 7000 से अधिक ट्रेनें देश के विभिन्‍न हिस्‍सों से प्रयागराज जा रही हैं. इनमें नियमित ट्रेन के अलावा स्‍पेशल ट्रेनें भी शामिल हैं. इसके अलावा तमाम ट्रेनें ऐसी हैं, प्रयागराज से भीड़ के अनुसार संबंधित रूट पर चलाई जा रही हैं. इनका रूट पहले से निर्धारित नहीं हेाता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 21:29 ISThomebusinessमहाकुंभ के लिए नहीं मिल रहा रिजर्वेशन, नो टेंशन, रेलवे ने चलाई स्‍पेशल ट्रेन

Source link