महाकुंभ 2025: संगम में मिलाया जाएगा चित्रकूट की मंदाकिनी नदी का जल, की गई ये अपील

admin

महाकुंभ 2025: संगम में मिलाया जाएगा चित्रकूट की मंदाकिनी नदी का जल, की गई ये अपील

चित्रकूट : प्रदेश के प्रयागराज जिले में 13 जनवरी से आयोजित होने वाले महाकुंभ को भव्य बनाने के लिए चित्रकूट जनपद मे जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में मंदाकिनी नदी के पवित्र जल को मंत्र उच्चारण के साथ कलश में भरा गया और पूजा-पाठ के बाद शहर में महाकुम्भ कलश जागरूकता यात्रा निकाली गई. इसके जरिए लोगों को महाकुम्भ में स्नान की महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताकर महाकुंभ में प्रतिभाग करने की अपील की गई.गंगा नदी जाएगा मां मंदाकिनी का जलयह जागरूकता कलश यात्रा पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित की गई थी जो शहर के नगर पालिका परिषद चित्रकूटधाम से धनुष चौराहे तक निकाली गई. जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित तमाम जनप्रतिनिधि और स्कूली बच्चे और साधु संत शामिल रहे. जिलाधिकारी शिवशरण अप्पा जी एन ने जागरूकता कलश यात्रा में कलश में मंदाकिनी नदी का जल भरकर पूजा-पाठ किया. इसके बाद कलश के साथ जागरूकता यात्रा निकाली गई और अधिक से अधिक लोगों के कुंभ पहुंचने की अपील की गई.पर्यटन अधिकारी ने दी जानकारीपर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव ने बताया कि महाकुंभ के पवित्र स्नान और इसके महत्व के बारे में लोगों को जानकारी दी जा रही है. जागरूकता रैली में चित्रकूट के मंदाकिनी नदी से पवित्र जल को लेकर मंत्र उच्चारण के साथ जल को कलश में भरकर जागरूकता रैली निकाली गई. इसके जरिए लोगों को महाकुंभ के बारे में जागरूक किया जा रहा है. कलश में भरे मंदाकिनी नदी के जल को प्रयागराज के संगम में समायोजित किया जायेगा. इसका उद्देश्य चित्रकूट के लोगों को महाकुंभ जाने और संगम में स्नान करने के लिए प्रेरित करना और इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बनाना है.FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:15 IST

Source link