महाकाल मंदिर के पुजारी को नहीं मिला अयोध्या आने का निमंत्रण, PM मोदी को पत्र लिखकर ये कहा

admin

महाकाल मंदिर के पुजारी को नहीं मिला अयोध्या आने का निमंत्रण, PM मोदी को पत्र लिखकर ये कहा



शुभम मरमट/उज्जैन. अयोध्या में श्रीराम मंदिर में आगामी 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होगा. इसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश के साधु-संतों और गणमान्य नागरिकों को निमंत्रण भेजा जा रहा है. लेकिन अभी तक महाकाल मंदिर के पुजारी को कोई निमंत्रण नहीं मिला है. इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिख दिया.

अखिल भारतीय पुजारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाकाल मंदिर के वरिष्ठ पुजारी महेश शर्मा ने प्रधानमंत्री के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को भी पत्र लिखकर मामले से अवगत कराया है.

पत्र में माध्यम से की ये अपीलपुजारी महेश शर्मा ने कहा कि जैसे मठों में संत, महंत और महामंडलेश्वर होते हैं, वैसे ही मंदिरों में पुजारी सेवा पूजा करते हैं, लेकिन श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में रथ के एक पहिए अर्थात पुजारी वर्ग को आमंत्रित नहीं किया गया है. केवल संतों, महंतों और महामंडलेश्वरों को आमंत्रित करना और देश के पुजारियों को नहीं बुलाना मानवीय भूल हो सकती है. साधु-संतों के साथ पुजारी भी सनातन धर्म के रक्षक, सहभागी और मार्गदर्शक हैं.

पीएम मोदी ध्यान देंआगे कहा, पुजारी और संत सनातन धर्म के दो पहिए हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारियों को भी आमंत्रित करना चाहिए. इसलिए प्रधानमंत्री महोदय से पत्र के माध्यम से अनुरोध किया है कि वह इस ओर ध्यान दें. यदि ट्रस्ट द्वारा कोई त्रुटि या भूल हुई हो तो उसे सुधारते हुए देश के पुजारी वर्ग को इस गरिमामयी आयोजन में आमंत्रित करें.
.Tags: Ayodhya ram mandir, Local18, Mahakal Mandir, Ujjain newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2024, 21:35 IST



Source link