Maha Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित महाकुंभ का शुक्रवार को 12वां दिन है. इस दौरान अभी तक 10 करोड़ से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं. त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने वालों में 10 लाख से अधिक कल्पवासी भी हैं, जो हर रोज संगम में स्नान करते हैं. बीते गुरुवार को रात के 8 बजे तक करीब 40 लाख लोगों ने स्नान किया. महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू है और इसका समापन 26 फरवरी को होगा. महाकुंभ को इस बार भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है.
अधिक पढ़ें …