अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार व्यक्ति के जीवन में नौ ग्रह और 12 राशि का विशेष प्रभाव देखने को मिलता है. इसी के आधार पर व्यक्ति की कुंडली का आकलन भी किया जाता है. आज साल 2024 का लास्ट दिन यानी की 31 दिसंबर है. आज के दिन राशि चक्र के पहले राशि यानी की मेष राशि के जातक के लिए कैसा रहने वाला है. अगर आप भी मेष राशि के जातक हैं, तो आपको आज क्या खुशखबरी मिल सकती है. चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार आज साल 2024 का अंतिम दिन है. आज मेष राशि के जातक के लिए बेहद खास दिन रहेगा. हर कर में सफलता मिलेगी, आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी. साथ ही लव लाइफ में भी सफलता प्राप्त मिलेगी.
लव लाइफ रहेगी बेहद खास
मेष राशि के जातक के लिए लव लाइफ के मामले में आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. प्रेम जीवन से जुड़ा कोई बड़ा डिसीजन ले सकते हैं. फैसला लेते समय जल्दबाजी की तो आपको बाद में पछताना भी पड़ सकता है. सिंगल लोगों की कुंडली में विवाह का योग अभी नहीं है.
वहीं, व्यापार और करियर में मेष राशि के जातक के लिए आज सफलता मिलेगी. लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा. जहां हर क्षेत्र में वृद्धि होगी. साथ ही धन आगमन के मार्ग प्रशस्त होंगे
जानें कैसे करें उपाय
मेष राशि के जातक को आज के दिन सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए. हनुमान जी की पूजा आराधना करनी चाहिए. ऐसा करने से ग्रह नक्षत्र की स्थिति में भी सुधार होता है. साथ ही हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. आज मेष राशि वालों का शुभ रंग पिंक और शुभ अंक 6 है.
Tags: Ayodhya News, Horoscope Today, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 06:27 IST