अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र की स्थिति का विशेष महत्व होता है. व्यक्ति के जीवन में ग्रह नक्षत्र की स्थिति से ही कुंडली का मिलान किया जाता है. साल का 12 महीना और सप्ताह का प्रत्येक दिन राशि चक्र के 12 राशि के जातक के लिए विशेष प्रभाव भी डालता है. राशि चक्र की पहली राशि मेष राशि होती है और आज साल 2025 का पहला दिन यानी की 1 जनवरी है. आज के दिन मेष राशि के जातकों के लिए कैसा रहने वाला है. चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से जानते हैं.
अयोध्या के ज्योतिष ने बताया
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार आज साल 2025 का पहला दिन मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास रहने वाला है. आज के दिन नए लोगों से मुलाकात हो सकती है. वाहन सुख की प्राप्ति हो सकती है. वहीं, करियर में सफलता प्राप्त होगी. साथ ही शादीशुदा लोगों को रोमांटिक जगह पर जाने का प्लान बन सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी दांपत्य जीवन में मधुरता भी आएगी.
मेष राशि के जातक के लिए आज का दिन बेहद खास रहने वाला है. जहां कुछ नए अनुभव से लाभ मिल सकता है. परिवार में नए मेहमान के आने की संभावना रहेगी. साथ ही सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी. वहीं, आपका रुका हुआ कार्य भी पूरा होगा.
लव लाइफ का दिन रहेगा बेहद ही खास
अगर लव लाइफ की बात करें, तो मेष राशि के जातक के लिए यह समय बेहद खास है. जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा. विवाह योग्य जातक के लिए किसी बड़े घर से शादी का रिश्ता आ सकता है. आज आपका शुभ रंग स्लेटी है. जबकि आज आपका शुभ अंक 4 है.
Tags: Ayodhya News, Horoscope Today, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : January 1, 2025, 06:05 IST