मेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की दुनियाभर में बादशाहत! 70 से अधिक देशों में है डिमांड, आसपास भी नहीं है पाकिस्तान

admin

सोने-चांदी के रेट में आई गिरावट, जल्द कर लें खरीदारी, बढ़ सकते हैं रेट

Last Updated:April 29, 2025, 08:24 ISTMeerut News: बंटवारे के दौरान सियालकोट से आए रिफ्यूजी ने मेरठ में स्पोर्ट्स सामग्री बनाने की शुरुआत की थी. जिसकी बदौलत विश्व में भारत की एक अलग पहचान है. जबकि पाकिस्तान का सियालकोट क्रिकेट सामग्री बनाने में भार…और पढ़ेंX

स्पोर्ट्स सामग्री हाइलाइट्समेरठ स्पोर्ट्स सामग्री की 70 देशों में डिमांड है.सियालकोट से आए रिफ्यूजी ने मेरठ में उद्योग शुरू किया.मेरठ का स्पोर्ट्स कारोबार करोड़ों का टर्नओवर करता है.

विशाल भटनागर/ मेरठ :  भारत और पाकिस्तान एक साथ आजाद हुए . उसके बावजूद भी पाकिस्तान भारत से किसी भी क्षेत्र में मुकाबला नहीं कर पाता है. हालत यह है कि भले ही पाकिस्तान के सियालकोट में क्रिकेट सामग्री बनाने वाले अनेकों कारीगर मौजूद हो. लेकिन उसके बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैयार होनी वाली क्रिकेट सामग्री विश्व में अपनी एक विशेष पहचान बनाए हुए है. इन्हीं सभी बातों का खास ध्यान रखते हुए लोकल 18 की टीम द्वारा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल से खास बातचीत की.

ऐसे शुरू हुआ था उद्योग का सफर

अनुज कुमार सिंघल बताते हैं कि देश आजाद होने के पश्चात जब भारत पाकिस्तान के बीच बंटवारा हुआ था. तब पाकिस्तान के सियालकोट में रह रहे हिंदू रिफ्यूजी परिवारों ने मेरठ में शरण ली थी. ऐसे में जीवन यापन करने के लिए उनको जो भी कार्य आता था, उन्होंने उसे ही प्राथमिकता के तौर पर आगे बढ़ाया. जिसमें कि उनकी कुशलता क्रिकेट एवं अन्य प्रकार की स्पोर्ट्स सामग्री बनाने में थी. जिसको मेरठ के व्यापारियों ने आगे बढ़ाया. आज उन्हीं  सियालकोट से आए रिफ्यूजी परिवार के बदौलत मेरठ का स्पोर्ट्स कारोबार विश्व में अपनी एक विशेष पहचान रखता है. जबकि पाकिस्तान की बात की जाए तो भारत के आसपास तक नहीं है.

70 से अधिक देशों में है डिमांड 

अनुज कुमार सिंघल  बताते हैं कि मेरठ में बनने वाली स्पोर्ट्स सामग्री की डिमांड लगभग 70 देशों में है. वहीं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर के जितने भी क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं, उन सभी में आपको मेरठ की प्रतिष्ठित कंपनी एसजी एवं एसएस, बीडीएम  सहित अन्य कंपनियों के बैट देखने को मिलेंगे. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि भारत की अगर बात की जाए तो मेरठ के साथ ही साथ जालंधर में स्पोर्ट्स सामग्री बनाई जाती है. जिनकी काफी डिमांड देखने को मिलती है. उन्होंने बताया कि विश्व को क्रिकेट के सामान में भी पाकिस्तान से ज्यादा भारत पर भरोसा है. क्योंकि मेरठ में क्वालिटी पर फोकस किया जाता है.

बताते चलें कि मेरठ में आधुनिक टेक्नोलॉजी के माध्यम से भी स्पोर्ट्स सामग्री कदमताल करते हुए दिखाई दे रही है. यही कारण है कि यहां सालाना करोड़ों रुपए का टर्नओवर स्पोर्ट्स सामग्री के माध्यम से ही होता है. हजारों की संख्या में लोग इस कारोबार से जुड़े हुए हैं.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :April 29, 2025, 08:24 ISThomesportsमेरठ स्पोर्ट्स इंडस्ट्री की बादशाहत! 70 से अधिक देशों में है डिमांड

Source link