मेरठ साउथ स्टेशन से शुरू हुआ ट्रायल रन, शताब्दीनगर से कर पाएंगे न्यू अशोक नगर दिल्ली तक सफर, यहां पहुंचा काम

admin

comscore_image

08 बताते चलें कि वर्तमान समय में नमो भारत ट्रेन सेवाएं न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के खंड में परिचालित हैं, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के ग्यारह स्टेशन शामिल हैं. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर सेक्शन के परिचालित होने के साथ कॉरिडोर का विस्तार 61 किलोमीटर में हो जाएगा, जिसमें 12 नमो भारत स्टेशन शामिल होंगे.

Source link