08 बताते चलें कि वर्तमान समय में नमो भारत ट्रेन सेवाएं न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक 55 किलोमीटर के खंड में परिचालित हैं, जिसमें न्यू अशोक नगर, आनंद विहार, साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदी नगर साउथ, मोदी नगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के ग्यारह स्टेशन शामिल हैं. मेरठ साउथ से शताब्दी नगर सेक्शन के परिचालित होने के साथ कॉरिडोर का विस्तार 61 किलोमीटर में हो जाएगा, जिसमें 12 नमो भारत स्टेशन शामिल होंगे.