मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद किए खोए हुए 101 मोबाइल तो खिल उठे लोगों के चेहरे

admin

मेरठ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बरामद किए खोए हुए 101 मोबाइल तो खिल उठे लोगों के चेहरे



हाइलाइट्समेरठ पुलिस ने लोगों के गुमे हुए मोबाइल फोन किए बरामद. फोन चोरी के नहीं, दिल्ली हरियाणा से भी मिले.मेरठ. उत्तर प्रदेश में मेरठ पुलिस ने रविवार को गुमशुदा मोबाइल को लेकर बड़ा खुलासा किया. सर्विलांस सेल ने 101 मोबाइल बरामद किए हैं. इनकी कीमत 23 लाख रुपये है. इतनी बड़ी संख्या में मोबाइल की बरामदगी के बाद मेरठ पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. एसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि 101 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए गए हैं.
मेरठ पुलिस ने बताया कि नागरिकों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा था. इस क्रम में जनपद मेरठ क्षेत्र से मोबाइल गुमशुदगी के संबंध मे प्रार्थनापत्रों को सर्विलांस पर लगाकर बरामद किए जाने पर टीम कार्य कर रही थी. गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी के लिए सर्विलांस सेल मेरठ ने विभिन्न कम्पनियों के कुल 101 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन मेरठ, अन्य जनपदों व अन्य राज्यों से बरामद किए हैं. वास्तविक मोबाइल धारकों को जब उनके फोन वापस मिले तो उन्हें काफी खुशी हुई. अपने फोन के लिए सभी ने मेरठ पुलिस को धन्यवाद दिया.
खोए मोबाइल बरामद, इनसे क्राइम नहीं हुआएसपी क्राइम अनित कुमार ने बताया कि ये मोबाइल चोरी किए हुए या लूट के नहीं हैं. ये वो मोबाइल हैं, जो कहीं गिर गए थे या गुम हो गए थे. सर्विलांस टीम ने आईईएमआई रन कराकर लोकेश ट्रेस कर ऐसे 101 मोबाइल बरामद किए हैं. इन्हें गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी कहा जा रहा है. इन मोबाइल से कोई क्राइम नहीं हुआ है.
हरियाणा, दिल्ली में भी मिलेएसपी क्राइम ने बताया कि अलग-अलग प्रार्थना पत्र आते रहते हैं, जिसमें किसी का मोबाइल फोन गुम हो गया हो या फिर कहीं रखकर छोड़ दिया हो. ऐसे लोग जिन्होंने इन मोबाइल का इस्तेमाल शुरू कर दिया था. उनसे लेकर वास्तविक मोबाइल धारक को दिया गया है. हरियाणा, दिल्ली से भी मोबाइल की बरामदगी की गई है. ऐसे मोबाइल को ट्रैक कर सर्विलांस टीम को सफलता मिली है.
अगर मिले मोबाइल तो ये करें…एसपी क्राइम के मुताबिक, अगर किसी को कोई मोबाइल मिलता है तो फौरन उसकी सूचना पुलिस को देनी चाहिए. उसे संबंधित थाने या चौकी में जमा कर उसकी रिसिविंग ले लेनी चाहिए. जब पुलिसने लोगों को वापस उनके मोबाइल दिए तो वे खासे खुश नजर आए. एक शख्स को अपने मोबाइल के दर्शन एक साल बाद हुए, वह फोन वापस मिलने की उम्मीद खो चुका था.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut news, Mobile, Uttar Pradesh PoliceFIRST PUBLISHED : August 07, 2022, 22:46 IST



Source link