मेरठ में यहां बसने जा रहा है नया टाउनशिप, प्लॉट और डुप्लेक्स मकान सहित होंगी ये सुविधाएं

admin

मेरठ में यहां बसने जा रहा है नया टाउनशिप, प्लॉट और डुप्लेक्स मकान सहित होंगी ये सुविधाएं

मेरठ: अगर आप भी अपने सपनों का घर बनाना चाहते हैं और ऐसी जगह की तलाश कर रहे हैं जहां किसी भी तरह का कोई कानूनी पेंच न हो और आपको आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएं. तो ऐसे सभी लोगों के लिए नया साल काफी अच्छा साबित हो सकता है. कारण है आवास विकास परिषद का एक फैसला. इसके तहत आवास विकास परिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेसवे के निकट एक नई टाउनशिप बसाने को लेकर तीव्र गति से कार्य किया जाएगा. इस बारे में लोकल 18 की टीम ने आवास विकास परिषद (मेरठ) के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार से खास बातचीत की.

हर तरह की सुविधा रहेगी मौजूदलोकल 18 से आवास विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता राजीव कुमार ने बताया कि 1500 एकड़ में नई टाउनशिप बसाई जाएगी. इसके लिए 10 गांव की जमीनी ली जाएगी. इस टाउनशिप में हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी. जिसमें प्लॉट, डुप्लेक्स मकान, फ्लैट, शॉप एवं बच्चों के लिए स्कूल कॉलेज सहित अन्य प्रकार सुविधा मौजूद रहेगी.

कहीं जाने में कोई दिक्कत नहींअधीक्षण अभियंता के अनुसार, बेहतर कनेक्टिविटी की बात की जाए तो गंगा एक्सप्रेसवे के साथ-साथ यह रिंग रोड से भी कनेक्ट एरिया है. इससे आम लोगों को कहीं जाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी.

सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यानआपको बता दें कि इस टाउनशिप में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा जाएगा. ताकि मध्यम वर्ग, उच्च वर्ग और निम्न वर्ग से संबंधित सभी लोग इस टाउनशिप में अपने सपनों का घर बना सके. ऐसे सभी लोग बुकिंग कर अपने सपनों का घर पा सकते हैं.
Tags: Local18, Meerut news, Meerut news todayFIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 23:43 IST

Source link