मेरठ में ये क्या हो रहा है? 30 फीट के अजगर के बाद अब दिखा ये जानवर, टेंशन में वन विभाग

admin

Mahakumbh : क्यों यज्ञ स्थगित कर शिष्यों के साथ धरने पर बैठ गए मौनी बाबा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 22:15 ISTMeerut Latest News: मेरठ में कुछ दिन पहले अजगर मिलने से सनसनी फैल गई थी. पूरे शहर में हड़कंप मचा हुआ था. लेकिन अब इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे वन विभाग के अधिकारियों की नींद उड़ जाएगी. आइए जानते हैं पूरा …और पढ़ेंमेरठ में दिखा हिरण. मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में वन विभाग ऑपरेशन पॉयथन ऑपरेशन अजगर चला ही रहा था. दो अजगर रेस्क्यू भी किए. वहीं एक अजगर की तलाश की जा रही है. इसी बीच मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके में हिरण देखा गया है, अब वन विभाग ने ऑपरेशन पाइथन के साथ ऑपरेशन डीयर भी शुरु कर दिया है. वन विभाग की तरफ से बताया गया कि सूचना प्राप्त हुई है कि शास्त्रीनगर में हिरण आ गया है. इस सूचना के आधार पर तत्काल वन दारोगा के नेतृत्व में टीम मौके पर भेजी गई. वन दारोगा के नेतृत्व में हिरण को रेस्क्यू करने की कार्रवाई की जा रही है. क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में 3 टीमों को अलग-अलग क्षेत्र में भेज कर हिरण पर निगाह रखी जा रही है और रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है.

प्रभागीय निदेशक मेरठ राजेश कुमार ने बताया कि हिरन को रेस्क्यू करने के लिए अंशु चावला उप प्रभागीय वनाधिकारी मेरठ के निर्देशन और रविकान्त क्षेत्रीय वन अधिकारी मेरठ के नेतृत्व में 3 टीमों को शास्त्रीनगर में अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया है. प्रभागीय निदेशक मेरठ ने बताया कि हिरण बहुत ही शान्त स्वभाव का वन्य जीव है और ये किसी को हानि नहीं पहुंचाता है. वन्य जीव जनता को देखकर घबरा जाता है और उनसे बचने के लिए भागने का प्रयास करता है.

हनीमून मनाने गए कपल, बीवी को खुश करने लिए पति ने जो किया, झट से वीडियो हो गया वायरल

वन विभाग के प्रभागीय निदेशक मेरठ ने जनता से अपील की है कि हिरण को देखकर उससे डरने की आवश्यकता है और वन विभाग की टीम को हिरण को रेस्क्यू करने में मदद करें. यदि आवश्यकता पड़े तो अन्य टीम रेस्क्यू कार्य में लगायी जाएंगी. जनसामान्य से उन्होंने अपील की है कि यदि हिरण नजर आये तो तत्काल मोहन सिंह के मोबाइल नंबर 9917909004 पर सूचना उपलब्ध कराएं.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 21:02 ISThomeuttar-pradeshमेरठ में ये क्या हो रहा है? 30 फीट के अजगर के बाद अब दिखा ये जानवर

Source link