पश्चिम उत्तर प्रदेश West Uttar-pradesh के मेरठ शहर Meerut city में स्कूल-कॉलेज, कोचिंग Coaching के आसपास फिरने वाले शोहदे हो जाएं सावधान.मनचलों पर एक बार फिर से मेरठ पुलिस अभियान चला कर सबक सिखाएगी.जिसकी शुरुआत नवरात्रि के पहले दिन बच्चा पार्क से हो गई है.मेरठ के एसपी सिटी विनीत भटनागर ने महिला पुलिस के विशेष दल को हरी झंडी दिखाते हुए ऐसे मनचलों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मी का विशेष दल शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचा.जहां पर संदिग्ध युवकों से पूछताछ भी की गई.
छात्राओं को बताएं आवश्यक नंबरकॉलेजों के पास छात्राओं को भी जागरूक करते हुए मेरठ महिला पुलिसकर्मियों ने उनसे कहा कि 1090,100,112 सहित सभी हेल्पलाइन नंबर अपने मोबाइल में अवश्य रखें.आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कॉल कर सकती हैं.टीम तत्परता दिखाते हुए उनकी सुरक्षा के लिए मौके पर पहुंचेगी.इतना ही नहीं महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि प्रत्येक थाना में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत स्पेशल सेल बनाया गया है.जिससे महिलाएं बिना झिझक अपनी शिकायत दर्ज करा सकती हैं.
बताते चलें कि वर्ष 2017 में भी उत्तर प्रदेश की सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वायड गठित किया था.जिसके बाद बड़ी संख्या में मनचलों पर कार्रवाई भी की गई थी.हालांकि कुछ ऐसी घटनाएं भी सामने आईं जिसके बाद उसका विरोध होना शुरू हो गया था.तभी से एंटी रोमियो की सक्रियता थोड़ी कम हो गई थी.जिसका फायदा मनचलों द्वारा उठाया गया था.यूपी में फिर से भाजपा सरकार बनने के बाद योगी सरकार के कड़े एक्शन को देखते हुए मेरठ पुलिस भी सक्रिय हो गई है.शनिवार को मिशन शक्ति के अंतर्गत जो विशेष दल गठित किया है.वह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति अब सड़कों पर दिखेगा.जो मनचलों पर सख्त कार्रवाई करेगा.
रिपोर्ट:- विशाल भटनागर, मेरठ
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: मेरठ
Source link