मेरठ: महिलाएं अगर कुछ काम करना भी चाहें तो उनके लिए कहीं आना-जाना थोड़ा कठिन हो जाता है. इसके अलावा कहीं आने-जाने में समय की भी बर्बादी होती है. इससे उनका टाइम मैनेजमेंट भी बिगड़ता है. ऐसे में जिन महिलाओं के लिए घर से बाहर निकलना मुश्किल है वो कुछ ऐसे काम भी कर सकती हैं जो घर बैठे किए जा सकते हैं. इनमें से एक है ब्यूटी पार्लर का कोर्स. इस कोर्स को कर वह अच्छी कमाई कर सकती हैं.
यदि आप महिला हैं और ब्यूटिशियन का कोर्स करना चाहते हैं तो ऐसी सभी महिलाओं के लिए केंनरा आरसेटी द्वारा 1 जनवरी 2025 से ब्यूटी पार्लर का कोर्स शुरू किया जा रहा है. इससे स्वरोजगार के साथ ही महिलाएं दूसरों को रोजगार भी दे रही हैं.
निशुल्क मिलेगा प्रशिक्षण केनरा आरसेटी में कार्यरत माधुरी शर्मा ने बताया कि महिलाओं को ब्यूटी पार्लर कोर्स का प्रशिक्षण शासन के दिशा निर्देश अनुसार निशुल्क माध्यम से ही उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन इसकी कक्षाएं संचालित की जाती हैं. 30 दिन तक यह कोर्स संचालित किया जाता है. जिसके माध्यम से महिलाओं को ब्यूटी पार्लर से संबंधित सभी प्रकार का प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की महिलाएं इसके लिए आवेदन कर सकती हैं.
सभी तरह की सुविधा मिलेगी निशुल्कमाधुरी शर्मा के अनुसार ब्यूटी पार्लर से संबंधित जो भी महिलाएं प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी उन महिलाओं के लिए निशुल्क चाय, नाश्ता, भोजन, ड्रेस, ट्रेंनिंग मैटेरियल और स्टेशनरी की सुविधा भी संस्थान की तरफ से ही उपलब्ध कराई जाएगी. इसी के साथ ही उनको एक प्रशिक्षण पत्र दिया जाएगा. जिसके माध्यम से वह अपना ब्यूटी पार्लर भी खोल सकती हैं. उन्होंने बताया की स्कीम के तहत जो महिलाएं प्रशिक्षण के बाद स्वरोजगार अपनाती हैं. ऐसी महिलाओं को संस्थान के माध्यम से केंद्र पर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही विभिन्न स्कीम के तहत लोन दिलवाने में भी मदद की जाती है. जिससे कि वह स्वरोजगार अपनाते हुए अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा सके.
बताते चलें कि केनरा आरसेटी से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद काफी ऐसे युवा हैं जो वर्तमान समय में स्वरोजगार अपनाते हुए अच्छा टर्नओवर कर रहे हैं. इन संस्थानों में 30 से अधिक प्रकार के कोर्स संचालित किए जाते हैं. जिसमें समय-समय पर अलग-अलग से प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाता है. अधिक जानकारी के लिए जेल चुंगी चौराहा स्थित भावनीपुरम केनरा आरसेटी बैंक परिसर में जाकर संपर्क कर सकते हैं.
Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : December 24, 2024, 17:14 IST