हाइलाइट्ससमुदाय विशेष के युवक पर कांवड़ पर थूकने का आरोप पुलिस की सूझबूझ से बड़ा बवाल होने से टला मेरठ. यूपी के मेरठ में शिव भक्त कांवड़ियों के बवाल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में कांवड़ियों को बवाल करते हुए देखा जा सकता है, जो पुलिसकर्मी की कार के ऊपर खड़े होकर ही पुलिस चौकी का बोर्ड तोड़ रहे हैं. दरअसल, कांवड़ का अपमान करने पर नेशनल हाईवे-58 पर कांवड़िए आक्रोशित हो गए. जिसके बाद सड़क पर ही जाम लगाकर कांवड़ियों ने बवाल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, मेरठ में नेशनल हाईवे पर विशेष समुदाय के एक युवक ने कांवड़ पर थूक दिया, जिस पर बवाल हो गया. कांवडियों ने जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर कांवड़िए सड़क पर बैठ गए. जिसके बाद भीड़ जुटती चली गई और फिर बवाल होने लगा. बवाल की सूचना पर डीएम और एसएसपी मौके पर पहुंचे. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस और प्रशासन ने मिलकर कांवड़ियों को शांत करवाया. लेकिन एक बार फिर जब एसपी सिटी मौके पर राउंड ले रहे थे तभी कुछ कांवड़ियों ने उनकी कार पर हमला कर दिया. इस दौरान एसपी सिटी विनीत भटनागर को भी चोटें लगी. आक्रोशित कांवड़ियों को देखकर एसपी सिटी और सीओ मौके से अपनी टूटी कार लेकर निकल गए. जिसके बाद हमला करने वाले आरोपी भी मौके से फरार हो गए.
पुलिस मामले की जांच में जुटीमौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि किसी हिंदू संगठन से ताल्लुक रखने वाली एक महिला ने कांवड़ियों को मौके पर भड़काया है. जिसके बाद कांवड़ियों ने पुलिस की कार पर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है. जिसके बाद अब कावड़ियों के बबल का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut city news, Meerut police, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 07:13 IST
Source link