मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बेमौसम हुई बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है. मार्च के अंतिम सप्ताह में यहां जोरों की बारिश हुई थी, इससे गेहूं की जो फसल कटान के लिए खड़ी थी वो खेत में बिछ गई. इसके कारण किसानों की गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है.जिला कृषि अधिकारी प्रमोद सिरोही ने बताया कि मेरठ के जिलाधिकारी (डीएम) के दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग के द्वारा जिले के सभी 12 ब्लॉक में खेतों का मुआयना किया जा रहा है ताकि किसानों को हुए नुकसान का आकलन किया जा सके. उन्होंने बताया कि अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार गेहूं की फसल 10,646 हेक्टेयर, सरसों की फसल 2,242 हेक्टेयर, आलू की फसल 330.5 हेक्टेयर और मटर की फसल 128 हेक्टेयर प्रभावित हुई है. मेरठ जिले में सबसे ज्यादा संभावित क्षति गेहूं की फसल की हुई है.कृषि विभाग के द्वारा जो सर्वे किया जा रहा है उसकी रिपोर्ट प्रदेश सरकार को भेजी जाएगी जिससे कि जिन किसानों को ज्यादा नुकसान हुआ है उनको सरकारी राहत मिल सके.वहीं, किसानों ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि जिस तरह से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा है उसका शासन के द्वारा जो मूल्य दिया जाता है उससे भरपाई बड़ा मुश्किल होता है. हालांकि, उम्मीद है कि सरकार नुकसान का सही आकलन कर किसानों की स्थिति को समझते हुए राहत पहुंचाएगी. क्योंकि कई ऐसे किसान हैं जो क्रेडिट कार्ड के तहत लोन लेकर अपनी फसल उगाते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : April 05, 2023, 20:03 IST
Source link