मेरठ में अब दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से लगेगा रोजगार मेला

admin

मेरठ में अब दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग से लगेगा रोजगार मेला



रिपोर्ट:- विशाल भटनागर, मेरठमेरठ:-युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार Uttar-pradesh government द्वारा क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय Regional Employment Officeको विशेष दिशा निर्देश दिए गए हैं.जिससे ज्यादा से ज्यादा रोजगार मेलों का आयोजन किया जा सके.इसीलिए मेरठ में Meerut हर माह तीन रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा.ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके.वहीं दूसरी ओर पहली बार मेरठ में दिव्यांगों व महिलाओं के लिए अलग से भी रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.14 जून को दिव्यांग व 20 जून को लगेगा महिलाओं के लिए रोजगार मेलामेरठ में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा पहली बार विशेष रुप से दिव्यांगों व महिलाओं के लिए अलग से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है.क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने बताया कि 14 जून को दिव्यांग व 20 जून को महिला अभ्यर्थियों के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा.उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को व्रहद रोजगार मेले में दिक्कतें होती हैं.इन्हीं बातों को देखते हुए अलग से मेला लगाने का विचार किया गया.ताकि कंपनियों में रिक्त पद के अनुसार युवाओं का चयन हो सके.3500 से ज्यादा युवा हैं पंजीकृतसेवायोजन कार्यालय मेरठ की वेबसाइट की बात की जाए तो लगभग 35000युवा पंजीकृत हैं.जिन्हें रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस तरह के मेलों का आयोजन किया जा रहा है.तो वहीं 30 जून को अप्रेंटिसशिप मेले का भी आयोजन किया जाएगा.जून माह में चार मेलों का आयोजन किया जाएगा.जिससे कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा प्राइवेट सेक्टर में रोजगार उपलब्ध कराया जा सके.रोजगार से संबंधित अधिक जानकारी के लिए सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट http://sewayojan.up.nic.in पर जाकर देख सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : May 31, 2022, 12:32 IST



Source link