विशाल भटनागर/मेरठ: जो युवा रोजगार की तलाश कर रहे हैं, लेकिन अभी तक रोजगार नहीं मिल पाया है. उन्हें तत्काल रोजगार की आवश्यकता है. ऐसे युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. दरअसल, मेरठ कचहरी परिसर स्थित क्षेत्रीय सेवा योजन कार्यालय में 28 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पांच कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं का इंटरव्यू लेंगे. चयनित युवाओं को ऑन द स्पॉट लेटर भी प्रदान किया जाएगा.
क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक शशि भूषण उपाध्याय ने लोकल-18 से बातचीत करते बताया कि 28 जुलाई 2023 को एक रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. रोजगार मेले में हाईस्कूल, इंटर , स्नातक, परास्नात्तक, आईटीआई, डिप्लोमा, शैक्षिक योग्यता से सम्बन्धित युवा प्रतिभाग करते हुए रोजगार पा सकते हैं.
यह कंपनियां कर रही है प्रतिभागउन्होंने बताया कि इस ग्रुप रोजगार मेले में तेजस ग्रेट ग्लोबल इण्डस्ट्रीज, पुखराज हैल्थ केयर, डा रेड्डी फाउन्डेशन, एडलवाईज टोकियो लाईफ इन्शोरेन्स, शिव शक्ति बॉयोटेक्नोलोजिस लि, ओरियन्ट इलैक्ट्रोक्स एण्ड इलैक्ट्रीकल सर्विस, कम्पनियॉ प्रतिभाग कर रही हैं. इसमें सभी कंपनियों के प्रतिनिधि द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव, वेलनेस एडवाईजर, एग्जीक्यूटिव, मार्केटिंग सुपरवाइजर, इन्शोरेन्स एडवाईजर, कम्प्यूटर ऑपरेटर, फिटर ऑफिस स्टाफ आदि पदों के लिए युवाओं के इंटरव्यू लिए जाएंगे.जो युवा इंटरव्यू में पास हो जाएंगे. शैक्षिक योग्यता के अनुसार हीइन पदों के लिए 8000 रुपए से लेकर 19100 वेतन कंपनी द्वारा दिया जाएगा.
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशनजो युवा इस रोजगार मेले में प्रतिभाग करना चाहते हैं. वह सभी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करायें. पंजीयन के यूजर आईडी /पासवर्ड से लॉगिंन कर रोजगार मेले में प्रतिभाग करने हेतु अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुरूप् कम्पनी का चयन कर ऑनलाईन आवेदन अवश्य कर सकते हैं. इतना ही नहीं जिन अभ्यर्थियों का सेवायोजन पोर्टल पर पंजीयन नही वह भी रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं. उनको ऑन द स्पॉट भी है सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
.Tags: Local18, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 20:48 IST
Source link