Last Updated:February 16, 2025, 02:01 ISTक्रिकेट की दुनिया में मेरठ की बेटी परुनिका ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के बाद अब वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की तरफ से तहलका मचाने की तैयारी कर ली है. मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 10 लाख रु…और पढ़ेंमेरठ की परुनिका को मुंबई इंडियन्स ने चुना है. हाइलाइट्सपरुनिका अब वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स से खेलेंगी।परुनिका ने अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया।परुनिका की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी को सराहा जा रहा है।मेरठ. परुनिका सिसोदिया ने अब वूमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियन्स की तरफ से तहलका मचाने की तैयारी कर ली है. मुंबई इंडियन्स ने उन्हें 10 लाख रुपए बेस प्राइस के साथ टीम में शामिल किया है. पहले उन्हें मुंबई इंडियन्स के कैंप में शामिल किया गया था और उनकी परफॉरमेंस को देखते हुए टीम में जगह दी गई है. इस उपलब्धि के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल है. परुनिका को यह मौका उनके शानदार प्रदर्शन के कारण मिला है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के अलावा एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था. एशिया कप में उन्होंने 9 विकेट लिए थे और वर्ल्ड कप में 10 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे. परुनिका की बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ी को बहुत सराहा जा रहा है. 2023 में परुनिका गुजरात जायंट्स के साथ भी खेल चुकी हैं.
परुनिका सिसोदिया को मुंबई इंडियन्स में शामिल किए जाने के बाद से परिवार को लगातार बधाइयां मिल रही हैं. अवंतिका ने बताया कि परुनिका पहले टेनिस खेलती थीं और 2018 से क्रिकेट खेलना शुरू किया था. अब वह दिल्ली में भारत नेशनल पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ रही हैं. परुनिका को सिंगिंग और डांसिंग का भी बहुत शौक है. मेरठ के जयदेवी नगर निवासी परुनिका सिसोदिया ने अंडर-19 टी-20 महिला क्रिकेट कप में शानदार प्रदर्शन किया था. फाइनल में भारत की जीत में उनका विशेष योगदान रहा. कुआलालंपुर में दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए फाइनल मैच में परुनिका ने 2 महत्वपूर्ण विकेट लिए थे. सेमीफाइनल में भी उन्होंने इंग्लैंड के 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. विश्व चैंपियन बनने पर परुनिका के परिवार और प्रशंसकों ने खुशी जताई थी. भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया था.
परुनिका को उनके पिता सुधीर सिंह सिसौदिया से ही उन्हें मोटिवेशन मिली है. उनकी बड़ी बहन अवंतिका बताती हैं कि परुनिका को घर में सभी ‘परु’ कहकर पुकारते हैं. एशिया कप में परु का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा. परुनिका मूल रूप से पश्चिमी यूपी के बागपत की रहने वाली हैं. वर्तमान में उनका परिवार मेरठ में रहता है, जबकि वे दिल्ली में रहती हैं. दिल्ली की ओर से स्टेट अंडर-19 दिल्ली टीम में परुनिका का चयन हुआ था, उन्होंने 17 विकेट लेकर देश में गेंदबाजों की सूची में आठवें स्थान पर रही थीं. उस समय उनकी उम्र महज 14 वर्ष थी. 2021-22 में अंडर-19 और सीनियर टीम में दोबारा चयनित होकर सीनियर टीम में 14 विकेट लेकर देश में दूसरे स्थान पर रहीं. वहीं 2022-23 में अंडर-19 टी-20 में 11 विकेट लिए और अंडर-19 इंडिया-बी टीम में उनका चयन हुआ था. जनवरी 2023 में सीनियर महिला एक दिवसीय टूर्नामेंट में 21 विकेट लेकर देश में पहले स्थान पर रही थीं. सीनियर वनडे जोनल टूर्नामेंट में नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए परुनिका ने 14 विकेट लेकर भारत में दूसरा स्थान प्राप्त किया था.
Location :Meerut,Meerut,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 02:01 ISThomeuttar-pradeshमेरठ की परुनिका को मुंबई इंडियन्स ने चुना, वूमेंस प्रीमियर लीग में खेलेंगी