मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित बीकॉम यूजी ऑनर्स की परीक्षाएं अब 8 जुलाई से शुरू होंगी. यह परीक्षा पहले 24 जून से शुरू होने वाली थीं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 3 दिन पूर्व ही तिथि में परिवर्तन कर दिया है. ऐसे में छात्र-छात्राओं को अब सीसीएस यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम देखना होगा. विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php है.विश्वविद्यालय प्रशासन के मुताबिक कैंपस में संचालित बीकॉम आनर्स की परीक्षाएं 8 जुलाई से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेंगी. सुबह सात बजे से लेकर 10 बजे के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. परीक्षाओं में किसी भी प्रकार से नकल ना हो, इसके लिए विश्वविद्यालय ने विशेष टीम गठित की है. ये परीक्षाएं विश्वविद्यालय परिसर में ही संचालित काशीराम शोध पीठ विभाग में आयोजित की जाएंगी.गौरतलब है कि इससे पूर्व 22 जून से शुरू होने वाली B.ed प्रथम और चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी थीं. इसका परीक्षा कार्यक्रम अभी जारी नहीं किया गया है. ऐसे में छात्र-छात्राएं परीक्षाओं से जुड़ी सभी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइटhttp://www.ccsuniversity.ac.in पर जाकर से अपडेट ले सकते हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 22, 2022, 20:48 IST
Source link