मेरठ. स्पोर्ट्स सिटी के तौर पर विख्यात मेरठ को एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. मेरठ के रहने वाले डॉक्टर युद्धवीर सिंह को भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर बनाया गया है. डॉक्टर युद्धवीर सिंह इंग्लैण्ड और आयरलैण्ड टूर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ रहेंगे. डॉक्टर युद्धवीर सिंह के इंडियन क्रिकेट टीम के मैनेजर बनने से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है. बताया गया कि यूपी से वो तीसरे ऐसे शख्स होंगे जो भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर बने हैं. इससे पहले राजीव शुक्ला और ज्योति वाजपेयी भारतीय क्रिकेट टीम के मैनेजर रहे थे. सोलह साल बाद यूपी का रहने वाला कोई भारतीय क्रिकेट टीम का मैनेजर बना है. डॉक्टर युद्धवीर सिंह वर्तमान में यूपी क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक हैं.युद्धवीर सिंह मेरठ कॉलेज में प्रोफेसर हैं और वो इस कॉलेज के प्राचार्य भी रह चुके हैं. जबकि वो उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव रहे हैं और वर्तमान में एसोसिएशन में निदेशक हैं. इस बड़ी उपलब्धि पर डॉ. युद्धवीर सिंह ने कहा बीसीसीआई व यूपीसीए ने उन्हें एक अवसर दिया है. इससे पहले 2005—2006 में राजीव शुक्ला को ये जिम्मेदारी मिली थी, जबकि 2003 में यूपी के ज्योति वाजपेयी ने टीम इंडिया के मैनेजर की भूमिका निभाई थी.आयरलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम 26 और 28 जून को खेलेगी मैचआयरलैंड में भारतीय क्रिकेट टीम 26 और 28 जून को दो मैच खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड चली जाएगी. बताया गया कि इंग्लैंड में कुल छह मैच होने हैं. इन दोनों देशों के टूर में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ जाने वाली पूरी टीम की अगुवाई मैनेजर के तौर पर डॉक्टर युद्धवीर सिंह करेंगे. इससे पहले हाल ही में मेरठ निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार को प्लेयर ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड मिला है. तेज गेंदबाज का अवार्ड पाने का रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर कुमार के ही नाम है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |FIRST PUBLISHED : June 21, 2022, 22:58 IST
Source link