मेरठ के CCSU में 12 फरवरी तक छात्र-छात्राएं भरें परीक्षा फॉर्म, जानें प्रक्रिया

admin

मेरठ के CCSU में 12 फरवरी तक छात्र-छात्राएं भरें परीक्षा फॉर्म, जानें प्रक्रिया



रिपोर्ट: विशाल भटनागर

मेरठः चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में संचालित वार्षिक प्रणाली के संस्थागत व व्यक्तिगत पाठ्यक्रम की सत्र 2022- 23 की मुख्य परीक्षा के लिए विवि प्रशासन ने सर्कुलर जारी कर दिया है. साथ ही, भूतपूर्व परीक्षा व एकल विषय, बैक पेपर की परीक्षाओं के साथ-साथ 2021-22 की बैक परीक्षाओं को लेकर भी वेबसाइट पर सर्कुलर जारी किया गया है. समस्त छात्र-छात्राएं 12 फरवरी तक ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार, स्नातक स्तर पर बीए, बीकॉम, व्यक्तिगत प्रथम, द्वितीय व तृतीय एवं बीएससी फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एंड स्पोर्ट्स संस्थागत प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष सहित परास्नातक पाठ्यक्रम में एमए, एमकॉम की व्यक्तिगत परीक्षा के फॉर्म भरे जाएंगे.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

इन तिथियों का रखें विशेष ध्यानछात्र-छात्राएं 23 जनवरी से 12 फरवरी तक परीक्षा फॉर्म को ऑनलाइन भरते हुए शुल्क जमा कर सकते हैं. इतना ही नहीं, 14 फरवरी तक संबंधित महाविद्यालय में हर हाल में अपना परीक्षा फॉर्म जमा करा दें. ताकि महाविद्यालय द्वारा 16 फरवरी तक विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में सभी छात्र-छात्राओं के फॉर्म जमा करा दिए जाएं. उसके बाद ही प्रवेश पत्र जारी होंगे.

सावधानी के साथ भरें परीक्षाविश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्विनी कुमार ने बताया कि काफी संख्या में ऐसे छात्र-छात्राएं आ रहे हैं, जिनके परीक्षा फॉर्म में गलती होती है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं बेहद सावधानी के साथ अपना फॉर्म भरें. उन्होंने बताया कि परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित क्या सावधानी रखनी चाहिए, उसके बारे में भी विश्वविद्यालय समय-समय पर सर्कुलर अपलोड करता रहता है. उसी के अनुसार ही छात्र-छात्राएं परीक्षा फॉर्म भरें. अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं इस लिंक https://www.ccsuniversity.ac.in/ccsum/index.php के माध्यम से अपडेट हो सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, UP education department, UP newsFIRST PUBLISHED : January 25, 2023, 21:38 IST



Source link