मेरठ का यह मार्केट स्पोर्ट्स सामान के लिए है बेस्ट, क्रिकेट बैट से लेकर ट्रॉफी तक मिलेगा सबकुछ

admin

मेरठ का यह मार्केट स्पोर्ट्स सामान के लिए है बेस्ट, क्रिकेट बैट से लेकर ट्रॉफी तक मिलेगा सबकुछ



विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आप भी स्पोर्ट्स में रुचि रखते हैं और ऐसी मार्केट की तलाश कर रहे हैं जहां आपको स्पोर्ट्स से संबंधित सभी सामान आसानी से मिल जाए वो भी रीजनेबल रेट में. तो ऐसे सभी लोगों के लिए मेरठ की सुरजकुंड मार्केट एक अच्छा स्थान साबित हो सकती है. जहां से आप स्पोर्ट्स से संबंधित हर प्रकार का सामान खरीद सकते हैं.

सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने बताया कि सुरजकुंड स्पोर्ट्स मार्केट एशिया का प्रमुख बाजार माना जाता है. विश्व भर यही से स्पोर्ट्स के सारे सामान भेज जाते हैं. ऐसे में जो भी ग्राहक स्पोर्ट्स से संबंधित अच्छी क्वालिटी का सामान खरीदना चाहते हैं. वह सभी इस मार्केट की तरफ आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि यहां हर तरह की वैरायटी मौजूद है जो अन्य स्थानों की तुलना में कम रेट में खरीदे जा सकते हैं. वह बताते हैं कि हॉकी, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, क्रिकेट बैट, क्रिकेट बॉल,कैरम बोर्ड, सहित अन्य प्रकार के सभी सामान यहां मौजूद है.

यह सामान भी है मौजूदस्कूल में बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में विनर होने के बाद ट्रॉफी सम्मान के रूप में दी जाती है. वहीं विभिन्न खेलों में भी ट्रॉफी को लेकर बड़े-बड़े आयोजन होते हैं. यह सभी ट्रॉफी भी आप इस मार्केट से खरीद सकते हैं. इसी के साथ हेल्थ से संबंधित विभिन्न प्रकार की जिम की मशीनों को लेकर भी आम जनमानस में क्रेज रहता है. जिम से संबंधित सभी सामान भी बेहद कम दरों पर यहां उपलब्ध हो जाते हैं.पहले यहां एक दो ऐसी दुकान हुआ करती थी. जिनके दुकानदार स्पोर्ट्स का सामान रखते थे. लेकिन अब यह पूरा बाजार स्पोर्ट्स मार्केट के नाम से ही जाना जाता है.
.Tags: Local18, Meerut newsFIRST PUBLISHED : December 11, 2023, 20:57 IST



Source link