मेरठ जेल में चला जादू…किसी के मुंह से निकली कील तो कोई इंसान बन गया माला; बंदी रह गए भौंचक

admin

मेरठ जेल में चला जादू...किसी के मुंह से निकली कील तो कोई इंसान बन गया माला; बंदी रह गए भौंचक



मेरठ. यूपी की मेरठ जिला कारागार में आज बिलकुल भिन्न नज़ारा देखने को मिला. यहां सभी बंदी हंसते खिलखिलाते नज़र आए. सैकड़ों की संख्या में बंदी बस एक टक जादू देख रहे थे. आप सोच रहेंगे कि मेरठ जि़ला कारागार और जादू का भला क्या जोड़. लेकिन जनाब आज यहां बंदियों को अवसाद से बचाने और उनके मनोरंजन के लिए एक जादूगर को बुलाया गया. बाकयदा इस जादूगर ने कभी मुंह से लोहे की कील निकालने का जादू दिखाकर तो कभी इंसान को माला बनाने का जादू बंदियों के सामने दिखाया. जादू देखकर बंदियों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.
मेरठ ज़िला कारागार के सीनियर सुप्रीटेंडेंट राकेश कुमार ने बताया कि जिला कारागार मेरठ मे बंदियों को अवसाद से बचाने तथा बंदियों के मनोरंजन के लिए गाज़ियाबाद के प्रसिद्ध जादूगर रियाज ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. अपनी पूरी टीम के साथ देश भक्ति गीत गायन के साथ जादूगर ने कारागार में जादू का खेल मुँह से लोहे की कील निकालना, सांप बनाना कबूतर बनाना, इत्यादि करतब दिखाए. जेल सुप्रीटेंडेंट ने कहा कि बंदियों में जादू देखकर खुशी की लहर रही.
बंदियों को योगाभ्यास के लिए गुरु भी आ चुके हैं 
इससे पहले जेल में आध्यात्मिक गुरु भी पहुंचते रहे हैं. जेलर का कहना है कि अध्यात्म भी बंदियों को अवसाद से निकालता है. वहीं योग दिवस के दिन भी यहां के बंदियों ने योगाभ्यास भी किया था. इस जेल में आत्मनिर्भरता की किक भी देखने को मिलती है. यहां बंदी फुटबॉल वॉलीबॉल बनाते हैं स्पोर्ट्स किट भी बनाते हैं. मेरठ का चौधरी चरण सिंह ज़िला कारागार प्रदेश कि इकलौती जेल है जहां स्पोर्ट्स गुड्स बनाए जाते हैं. यहां का बना हुआ खेल उत्पाद जनसामान्य के लिए सेल के लिए ले जाया जाता था.
बंदी 1500 फुटबॉल वॉलीबॉल बनाते हैं
जेल अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि यहां हर महीने बंदी तकरीबन पंद्रह सौ फुटबॉल वॉलीबॉल बना डालते हैं. उन्होंने बताया कि बारह बंदी फुटबॉल वॉलीबॉल बनाते हैं. और तीस बंदी स्पोर्ट्स किट बनाने का कार्य करते हैं. खेल उत्पाद बनाकर इऩ बंदियों की चार हज़ार तक की कमाई हो जाती है. जेल अधीक्षक ने बताया कि बंदियों के ज़रिए बने फुटबॉल वॉलीबॉल स्पोर्ट्स इत्यादि मुख्यालय के आउटलेट में जनसामान्य के लिए भी सेल के लिए उपलब्ध रहता है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Meerut city news, Meerut newsFIRST PUBLISHED : July 09, 2022, 22:26 IST



Source link