मेरठ : एसओजी के सिपाहियों ने दिखाई गुंडई, टोल टैक्स मांगने पर कर्मियों से की मारपीट

admin

मेरठ : एसओजी के सिपाहियों ने दिखाई गुंडई, टोल टैक्स मांगने पर कर्मियों से की मारपीट



मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एसओजी टीम एक बार फिर विवादों में फंस गई है. यहां काशी टोल प्लाजा पर एसओजी टीम के सिपाहियों की गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये सिपाही टोल प्लाजा पर टोल टैक्स मांगे जाने पर वहां कर्मचारियों के साथ मारपीट करते और फिर पिस्टल तानते दिख रहे हैं. वहीं इस मामले में मेरठ पुलिस के आला अधिकारी आंखों पर पट्टी बांधे बैठे प्रतीत हो रहे हैं. इन सिपाहियों पर कार्रवाई की बजाय जांच की बात कहकर मामले को रफा-दफा किया जा रहा है.
यह घटना मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के काशी टोल प्लाजा की है, जहां टोल प्लाजा पर टोल मांगे जाने पर सिपाहियों ने जमकर गुंडई की. वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि पुलिस की सरकारी गाड़ी ने टोल बूथ तोड़ दिया, जिसके बाद गाड़ी से उतरकर सिपाही ने गाली गलौज और मारपीट की. इसके बाद एक सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल भी निकाल ली.
पुलिस के आला अधिकारियों की दलील है कि टोल प्लाजा पर टोलकर्मियों के साथ सिपाहियों की बहस हो गई थी. लेकिन उसके बाद सिपाहियों की करतूत पर शायद मेरठ पुलिस के आला अधिकारियों ने आंखों पर पट्टी बांध ली.
आपको बता दें कि मेरठ की एसओजी टीम के यही सिपाही कुख्यात इनामी सनी काकरान को पकड़ने में नाकाम रहे. उससे पहले कुख्यात मोनू को पकड़ने का भी टास्क इन्हीं सिपाहियों को दिया गया था, जिसमें इन्हें नाकामी हाथ लगी. इसी टीम का एक सिपाही चोरी की गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया था, जिसके खिलाफ अभी भी जांच चल रही है. इसी टीम के कई सिपाही अंडर ट्रांसफर हैं, जो एक एसपी की पैरवी पर मेरठ में जमे हुए हैं.
एसएसपी मेरठ की मानें तो टोल प्लाजा के कैमरे में कैद हुए वीडियो की अब जांच कराई जा रही है. जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उन पर कार्रवाई भी की जाएगी. लेकिन यह जांच कब पूरी होगी यह तो मेरठ पुलिस और भगवान ही जाने…ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: CCTV, Meerut news, Meerut policeFIRST PUBLISHED : June 07, 2022, 07:42 IST



Source link