मेरठ: बिरयानी के ठेले पर लूटपाट और तोड़फोड़, संगीत सोम सेना के अध्यक्ष सहित 30 लोगों पर केस दर्ज

admin

मेरठ: बिरयानी के ठेले पर लूटपाट और तोड़फोड़, संगीत सोम सेना के अध्यक्ष सहित 30 लोगों पर केस दर्ज



मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut News) में संगीत सोम सेना (Sangeet Som Sena) के अध्यक्ष सचिन खटीक समेत 30 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. सरधना के मुख्य मार्ग पर बिरयानी का ठेला हटाने को लेकर संगीत सोम सेना के समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद सरधना विधायक अतुल प्रधान की पत्नी अपने समर्थकों को लेकर मौके पर पहुंच गईं. यहां पर सपा कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ और लूटपाट का विरोध किया, जिस पर माहौल गरमा गया और बाद में पुलिस ने तोड़फोड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में संगीत सोम सेना के अध्यक्ष सचिन खटीक समेत कई लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 20 अज्ञात लोगों पर भी एफआईआर दर्ज की गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.
इससे पहले मेरठ के सरधना में मुख्य मार्ग पर बिरयानी के ठेले को हटाने को लेकर दुकानदारों ने हंगामा कर दिया था. वहीं सूचना मिलने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा प्रधान और सीओ सरधना मौके पर पहुंचे. इस दौरान दुकानदारों ने पुलिस के सामने ही ठेले को लेकर विरोध जताया. उधर, संगीत सोम सेना के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर तोड़फोड़ करते हुए मारपीट की. आरोप है कि कार्यकर्ता गल्ले में रखी नकदी भी लूट कर ले गए.
ये भी पढ़ें- सोमानी स्टील्स के मालिक से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी, कहा- अपने मां-बाप तक को मार डाला, तेरे परिवार…
दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण इलाके में तनाव की स्थिति बन गई. पीड़ित दुकानदार की तरफ से तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.
ये भी पढ़ें- प्रतापगढ़ : एसडीएम की पिटाई से तहसीलकर्मी की मौत, शराब बनी बड़ी वजह
वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि सरधना में मेरठ रोड पर पुलिस चौकी के पास एक दुकानदार ठेले पर वेज बिरयानी बनाकर बेच रहा था. शनिवार को कुछ युवकों ने उसकी ठेली पलट दी. इसके बाद कस्बे में सांप्रदायिक तनाव की स्थिति बन गई. संगीत सोम सेना के खुद को प्रदेश अध्यक्ष बताने वाले सचिन खटीक पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया और शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- फ़तेहपुर के इस प्रॉपर्टी डीलर ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन, जानें कितनी पड़ी कीमत

आपको बता दें कि संगीत सोम इस बार सरधना सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव हार गए हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अतुल प्रधान इसी सीट पर चुनाव जीतकर विधायक बन गए. दोनों के बीच राजनीति को लेकर पिछले एक दशक से तकरार भी चलती आई है, जिसके बाद अब संगीत समर्थकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.

आपके शहर से (मेरठ)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Biryani, Meerut news, Sangeet Som



Source link