‘मेरे पति ने तो…’, सामने आई समधी संग समधन, बताया क्‍या है बेटी के ससुर से रिश्‍ता

admin

'मेरे पति ने.', सामने आई समधी संग समधन, बताया क्‍या है बेटी के ससुर से रिश्‍ता

Last Updated:April 19, 2025, 22:17 ISTBadaun News : अपने समधी के संग फरार होने वाली समधन वाले चर्चित मामले में शनिवार को बड़ा मोड़ सामने आ गया. यहां महिला ममता पुलिस के सामने पहुंची और उसने पूरा मामला साफ कर दिया. उसने कहा कि उसका पति हमेशा से उसके…और पढ़ेंबदांयू में महिला ने सामने आकर पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है. हाइलाइट्समहिला ने पति पर मारपीट का आरोप लगाया.महिला ने समधी संग भागने के आरोप को नकारा.महिला ने मुंहबोले भाई-भाभी संग रहने की बात कही.बदायूं. चार बच्चों की मां के अपने समधी के साथ फरार होने वाली घटना में नया अपडेट सामने आया है. दातागंज कोतवाली में महिला पहुंची और उसके साथ उसका समधी शैलेंद्र और मुंह बोले भाई भाभी मौजूद थे. यहां महिला ममता ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि सुनील उसका पति है जो शराबी है और उससे मारपीट करता है और बार-बार घर से निकाल देता है. उसने कहा कि मेरा पति तो गंदे-गंदे आरोप लगा रहा है और मुझे बदनाम कर रहा है. इस पति ने हमेशा पैसों की डिमांड की. महिला ने कहा कि जब तक मेरी जमीन थी, मेरी मां ने उसे बेच-बेचकर और बाद में दूसरों के घरों में काम कर-कर मेरे पति को धन दिया. अब हमारे पास कुछ नहीं है तो मेरा पति मुझे बदनाम कर रहा है.

दातागंज कोतवाली पहुंची ममता ने अपने पति सुनील पर गंभीर आरोप लगाए.उसने कहा कि मेरी मां ने सुनील को बहुत धन दिया और सुनील हमेशा मारपीट करता रहा है. ऐसे में मुझे सुनील के साथ नहीं रहना है. मैं अपने मुंहबोले भाई भाभी के घर ही रहूंगी. दरअसल, पूरा मामला बदायूं के दातागंज थाना क्षेत्र के गांव डहरपुर का है. जहां से खबर थी कि एक महिला ममता अपनी बेटी के ससुर शैलेंद्र के साथ फरार हो गई है. आज वह महिला अपने समधी और मुंह बोले भाई के साथ बदायूं के दातागंज कोतवाली पहुंची जहां आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति सुनील शराब पीता था और महिला के साथ मारपीट करता था,जिससे नाराज होकर वह अपने मुंह बोले भाई के घर चली गई क्योंकि उसका कोई सगा भाई नहीं है.

इस मामले में आरोपी समधी शैलेन्द्र का कहना है कि उस पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं वह एक रोडवेज बस का चालक है उसने अपने बेटे की शादी के दौरान महिला के पति को रुपए उधार दिए थे जिससे मांगने पर उन्होंने यह षड्यंत्र रचा है. महिला मेरे साथ नहीं थी. इस मामले में महिला का बेटा सचिन ने अपनी मां की सभी बातों का खंडन करते हुए बताया की मेरी मां मेरे पिता की न उपस्थिति में अधिकतर रात के समय अपने समधी को बुलाती थी और रंगरलियां मनाती थी. और कभी दिन में बुलाती तो उसे बाहर निकाल दिया जाता था उसने कई बार आपत्तिजनक हालत में भी दोनों को देखा है और उसकी मां को उसका समधी ही ले गया है.

वहीं इस मामले में महिला के पीड़ित पति सुनील का कहना है कि कई दिनों से वह दातागंज कोतवाली के चक्कर काट रहा है, प्रार्थना पत्र देने के बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई. उसकी पत्नी उसके समधी के साथ ही बतौर पत्नी रह रही है और उसी के घर पर ही गई है वह खुद लेकर गया है. जिसे वह मुंह बोला भाई बता रही है वह उसे नहीं जानता है उसके कोई साला नहीं है और एक मौसेरा साला है जो इस मुसीबत की घड़ी में मेरे साथ है. फिलहाल पुलिस की कार्यवाही से मैं बिल्कुल संतुष्ट नहीं हूं उसे उन लोगों के साथ किस आधार पर भेजा है . इससे भी मुझे संतुष्टि नहीं है उसने आलाधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है
Location :Budaun,Budaun,Uttar PradeshFirst Published :April 19, 2025, 22:17 ISThomeuttar-pradesh’मेरे पति ने.’, सामने आई समधी संग समधन, बताया क्‍या है बेटी के ससुर से रिश्‍ता

Source link