‘मेरे जेठ का लड़का मेरे साथ…’, थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया सबकुछ, सुनते ही एक्शन में दिखे DCP

admin

'मेरे जेठ का लड़का मेरे साथ...', थाने पहुंची महिला ने पुलिस को बताया सबकुछ, सुनते ही एक्शन में दिखे DCP

गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां के मोदीनगर थाना क्षेत्र के रहने वाली संगीता नामक महिला ने पुलिस को एक शिकायत पत्र दिया. उन्होंने बताया कि उसके जेठ का बेटा आशु जबरन उसका और उसके पति का धर्म परिवर्तन करना चाहता है. आए दिन वह मुझे और मेरे पति को परेशान करता है. विरोध करने पर आशु और उसके साथियों ने मेरे साथ जमकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी भी दी.

जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंसू और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूछताछ में आशु ने बताया कि उसने कई वर्ष पहले अपना धर्म परिवर्तन करके ईसाई धर्म अपना लिया था. इसके बाद वह लगातार अपने चाचा और चाची पर भी ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बना रहा था. कल जब वह मोदीनगर अपनी चाची के घर पर पहुंचा तो वहां धर्म परिवर्तन करने की बात को लेकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की.

वृंदावन मंदिर के पास पहुंची पुलिस, साधू से पूछा- कौन हो तुम? नाम सुनते ही खुश हुए अफसर

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने यह भी बताया कि मोदीनगर का ही रहने वाला पौलुस मसीह इस पूरे गेम का मास्टरमाइंड है और आशु के साथ मिलकर अब तक 100 से ज्यादा लोगों का धर्म परिवर्तित करा चुके हैं. इतना ही नहीं आरोपियों ने बताया कि दिल्ली की एक संस्था से इन्हें 3500 रूपए महीना भी आते थे. पुलिस का मानना है कि इस गिरोह के तार कई राज्यों में जुड़े हुए हैं. पुलिस आरोपियों के मोबाइल का डाटा रिकवर करने में जुटी है ताकि इस पूरे नेक्सस का खुलासा किया जा सके.

सांप के काटने से तड़प रहे युवक से पुलिस ने मांगे 2000 रुपए, हाथ जोड़े खड़ा रहा परिवार, फिर निकल गई जान

डीसीपी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि थाना मोदीनगर में संगीता नामक एक महिला ने सूचना दी थी कि उसके जेठ का बेटा और सास-ससुर उन पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाते हैं और मारपीट करते हैं. जिसके बाद पुलिस ने उन आरोपियों की खोजबीन चाली की. फिर एक दिन पुलिस को सूचना मिली कि आसू घर पर आया हुआ है वैसे आसू नोएडा में रहता है. सूचना पर पुलिस जब इसे पकड़ने गई तो जानकारी हुई कि इसके साथ तीन लोग और है, पुलिस चारों लोगों को पकड़कर थाने ले आई. पूछताछ में आसु ने स्वीकार किया कि हां वह घर्म परिवर्तन के लिए दवाब बना रहा था.
Tags: Ghaziabad News, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 20:44 IST

Source link