Last Updated:April 18, 2025, 19:52 ISTAligarh Saas Damad Love Story : अलीगढ़ में बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद संग भागी सास अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी और उसके परिवार वालों के बीच मंडराक थाना में करीब 7 घंटे तक पंचायत चली. अनीता का 7 साल का सब…और पढ़ेंSaas Damad Love Story : अलीगढ़ में दामाद संग भागी सास का दिल नहीं पसीजा, पुलिस ने बताया कि अनीता उर्फ अपना देवी किसके साथ रहेगी… अलीगढ़. अलीगढ़ में बेटी की शादी से 9 दिन पहले दामाद संग भागी सास अनीता उर्फ सपना उर्फ अपना देवी अब पति के घर लौटने को तैयार नहीं है. अनीता 6 अप्रैल को घर से भागी थी और 10 दिनों में तीन राज्यों में छुपती रही. 16 अप्रैल को पुलिस ने उसे नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार किया. पुलिस दोनों को लेकर मंडराक थाना पहुंची. सूचना मिलते ही पति जितेंद्र कुमार गांववालों के साथ पहुंचा. थाने के 7 घंटे तक पंचायत चली लेकिन अनीता पति जितेंद्र के साथ जाने को तैयार नहीं हुई. अनीता का 7 साल का सबसे छोटा बेटा भी थाने में लिपटकर रोया और घर चलने की बात कही. अनीता भी बेटे से लिपटकर खूब रोई लेकिन घर जाने को तैयार नहीं हुई. फिलहाल अनीता देवी को वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है. राहुल पुलिस हिरासत में है. इसी बीच पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अनीता किसके साथ रहेगी.
अनीता ने अपने दिल की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि मैं दामाद राहुल के साथ ही रहना चाहती हूं. मेरे पति मारपीट करता है. मुझे उसके साथ नहीं रहना है. अब जब तक जिंदा रहूंगी, राहुल के साथ ही जिंदगी बिताऊंगी.’ इधर, राहुल से जब पूछा गया तो उसने अपने जवाब में कहा, ‘मेरी नीयत साफ है. अपना देवी अगर पति के साथ रहना चाहती हैं तो भी मुझे कोई दिक्कत नहीं. अगर वो मेरे साथ रहना चाहती हैं तो भी कोई दिक्कत नहीं. बस उनकी सहमति होनी चाहिए.’
‘अब तो दिल में’ दुल्हन बनकर दामाद संग लौटी सास, पति के खोले राज, बोली – ‘वो आदमी अभी तक..’
अपना देवी के पति जितेंद्र ने कहा, ‘राहुल मेरी पत्नी को बहला-फुसला कर ले गया था. वह पहले भी एक महिला को भगा ले गया था. पत्नी ने गलती की है फिर भी मैं उसे अपने साथ रखने को तैयार हूं.’
अनीता का नहीं पसीजा दिलमहिला कॉन्स्टेबल ने अनीता को समझाया और कहा कि पति फिर साथ रखने के लिए तैयार है. ऐसे में आप घर चले जाओ. अनीता का दिल पिघलाने के लिए महिला कॉन्स्टेबल ने उसकी मुलाकात बच्चों से कराई लेकिन वह पति के साथ जाने को तैयार नहीं हुई. अनीता ने रोते हुए कहा कि अब जो मेरी जिंदगी में आ गया है, वही मेरा पति है. अनिता ने बताया- ‘पति ने 1500 रुपये के लिए मुझे दिन-दिनभर पीटा. पति और बेटी ताने देते थे. पति दामाद के साथ भाग जाने के लिए कहता था. मैं टेंशन में भाग गई और अब दामाद के साथ ही रहना चाहती हूं. ‘
‘राहुल मेरे दर्द को’ सास ने बताई दामाद संग भागने की असल वजह, पुलिस से बोली – ‘मैं बेटी के…’
राहुल का क्या होगा?राहुल को मंडराक पुलिस थाने में हिरासत में रखा गया है. अनीता के बयान मजिस्ट्रेट के यहां कराए जाने हैं. बयान में अगर राहुल के खिलाफ अनीता कोई आरोप नहीं लगाती है तो पुलिस उसे छोड़ देगी. इधर, राहुल का परिवार उसे अपने साथ रखने के लिए राजी नहीं है. राहुल ने दबाव में कहना शुरू कर दिया कि अगर अनिता देवी अपने परिवार के पास लौटना चाहती हैं तो उसे कोई एतराज नहीं है.
‘कोई और लड़की’ सास संग भागे दामाद ने सुनाई पहली गर्लफ्रेंड की प्रेम कहानी, बोला – ‘हम साथ भागे थे मगर…’
पुलिस ने बताया किसके साथ जाएगी अनीतासीओ महेश कुमार ने कहा कि महिला अनीता और राहुल दोनों बालिग हैं और अपना निर्णय लेने में सक्षम हैं. मजिस्ट्रेट के सामने महिला के बयान दर्ज किए जाने हैं. अगर वह राहुल के साथ ही रहना चाहती है तो उसे उसके साथ भेज दिया जाएगा.
Location :Aligarh,Uttar PradeshFirst Published :April 18, 2025, 19:48 ISThomeuttar-pradeshदामाद संग भागी सास का नहीं पसीजा दिल, पुलिस ने बताया किसके साथ रहेगी अनीता?