मेलबर्न टेस्ट से पहले मेजबान प्लेयर्स ने की मौज, फैमिली के साथ मनाया क्रिसमिस| Hindi News

admin

मेलबर्न टेस्ट से पहले मेजबान प्लेयर्स ने की मौज, फैमिली के साथ मनाया क्रिसमिस| Hindi News



IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 26 दिसंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा. इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अपनी फैमिली के साथ क्रिसमस का लुत्फ उठाया. ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) का नजारा किसी नर्सरी स्कूल के वार्षिक समारोह की तरह लग रहा था. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों के बच्चों ने क्रिसमस के अवसर पर यहां खूब धमा चौकड़ी मचाई. 
कप्तान कमिंस ने किया इंजॉय
इस अवसर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस की पत्नी बेकी और मिच मार्श की पत्नी ग्रेटा मौजूद रहीं. उन्हें अपने बच्चों के साथ कुछ हल्के-फुल्के पलों का आनंद लेते देखा गया. स्टीव स्मिथ के साथ उनके पिता पीटर भी थे जबकि मुख्य कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के किशोर बेटे ओली को ट्रैविस हेड के साथ बगल के नेट पर थ्रोडाउन लेते देखा गया. मेलबर्न में पदार्पण करने के लिए तैयार सैम कोन्स्टास का परिवार गुरुवार को पहली बार उन्हें बैगी ग्रीन पहने देखने के लिए सिडनी से आया है.
बच्चों ने मचाई उछल-कूद
बच्चे खूब उछल कूद कर रहे थे और उनके पिता इसका भरपूर आनंद ले रहे थे. क्योंकि प्लेयर्स को खेल में व्यस्त होने के कारण उन्हें इस तरह के अवसर बहुत कम मिलते हैं. कमिंस बच्चों के साथ समय बिता कर बहुत खुश नजर आ रहे थे. उन्होंने अपनी फैमिली के साथ समय बिताने के बाद उस लम्हें के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं.
क्या बोले कमिंस?
उन्होंने कहा, ‘हम जितना समय यात्रा करने में बिताते हैं उससे कम समय अपने परिवार के साथ बिता पाते हैं. यह हमारा बड़ा परिवार है और बच्चे खूब उछल-कूद कर रहे हैं. मैं नहीं जानता लेकिन प्रत्येक के औसतन दो बच्चे तो होंगे ही. इस तरह से 30 या 40 बच्चे खिलाड़ियों और स्टाफ के बीच दौड़ लगा रहे हैं. यह मजेदार है.’ उन्होंने कहा कि टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले कोन्स्टास को घर जैसा महसूस कराया जा रहा था, जिससे वह क्रिसमस पर सभी मौज-मस्ती, उल्लास और उत्सव का हिस्सा बन सके.



Source link