हाइलाइट्सराम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को मेहमानों को भेंट किया जाएगा.पीएम मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है.अयोध्या (उप्र): नींव की खुदाई के दौरान निकाली गई राम जन्मभूमि की मिट्टी को डिब्बों में पैक कर 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों को भेंट किया जाएगा. मंदिर ट्रस्ट ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक सदस्य ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जूट के थैले में पैक की गई राम मंदिर की 15 मीटर की तस्वीर भेंट की जाएगी. ट्रस्ट के सदस्य ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 11,000 से अधिक मेहमानों और आमंत्रित लोगों को यादगार उपहार देने की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने बताया कि मेहमानों को प्रसाद के तौर पर राम जन्मभूमि की मिट्टी के अलावा देसी घी से बने 100 ग्राम मोतीचूर के लड्डू भी दिए जाएंगे.
6 माह तक खराब नहीं होगा लड्डूमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 22 जनवरी को आने वाले राम भक्तों को देवरहा बाबा की तरफ से यह प्रसाद वितरित किया जाएगा. लड्डू का प्रसाद तैयार करके टिफिन में पैक किया जा रहा है. रिपोर्ट में देवरहा बाबा के शिष्य के हवाले कहा गया, ‘यह शुद्ध देसी घी का बना हुआ लड्डू है, जिसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है. यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा.
1 हजार 111 मन लड्डू का लगेगा भोगपहले भगवान राम लला को चांदी की थाल में भोग लगाया जाएगा. भोग लगने के बाद जो वीआईपी लोग आएंगे, उनको ये प्रसाद दिया जाएगा. वहीं जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा. देवरहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है. 44 कुंतल लड्डू का भोग रामलला को लगेगा. (भाषा के इनपुट के साथ)
.Tags: Ayodhya ram mandirFIRST PUBLISHED : January 13, 2024, 02:11 IST
Source link