धीर राजपूत/फिरोजाबाद. फिरोजाबाद से 22 किलोमीटर दूर शिकोहाबाद में नेशनल हाईवे किनारे मेहंदीपुर बालाजी की तरह बालाजी महाराज का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर है. जहां पर हनुमान जी के दर्शन के लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना करते हैं.
बालाजी मंदिर में मुख्य पुजारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि यह मंदिर लगभग 40 साल पुराना है और यहां पर स्वप्न में आकर बालाजी महाराज ने दर्शन दिए और उसके बाद मेहंदीपुर बालाजी से ज्योति लाकर यहां ज्योति जलाई गई और मंदिर की स्थापना की गई. इस मंदिर में बालाजी महाराज के अलावा प्रेतराज सरकार और भैरव भी मौजूद हैं जो यहां आने वाले भक्तों के दुखों को दूर करते हैं.
मेंहदीपुर बालाजी मंदिर की तरह यहां होता भूत-प्रेतों का इलाज
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में जिस तरह ऊपरी बाधाओं का इलाज होता है. वैसे ही इस मंदिर पर भी भक्तों के ऊपरी बाधाओं का इलाज किया जाता है. यहां प्रेतराज सरकार और भैरों बाबा का भी मंदिर है जहां भक्त आकर खुद से ही झूमने लगते हैं और जिस किसी पर ऊपरी चक्कर होता है वह धीरे-धीरे ठीक हो जाता है.
मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से लाई गई है यहां जलने वाली ज्योति
मंदिर के पुजारी मनीष भारद्वाज ने बताया कि यहां मंदिर में जो ज्योति जल रही है वो राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी से लाई गई है और यहां प्रत्येक मंगलवार को दूर-दूर से भक्त दर्शन के लिए आते हैं. वहीं मंदिर में पीले बूंदी के लड्डू का भोग लगाया जाता है. इसके अलावा यहां भक्त अपनी मनोकामनाओं को पूरा होने के बाद नेजा भी चढ़ाते हैं. जिसे भक्त बड़े ही धूमधाम के साथ गाते बजाते हुए चढ़ाते हैं.
.Tags: Firozabad News, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 07, 2023, 23:06 IST
Source link