MEERUT : सलाखों के बीच से भाई के माथे पर तिलक करेंगे बहन के हाथ, भाई-दूज पर जेल में खास इंतजाम

admin

MEERUT : सलाखों के बीच से भाई के माथे पर तिलक करेंगे बहन के हाथ, भाई-दूज पर जेल में खास इंतजाम



रिपोर्ट – विशाल भटनागर
मेरठ. ज़िला कारागार में त्योहारों को उत्साह और भावनाओं के साथ मनाने का सिलसिला जारी है. भाई दूज के अवसर पर भी ज़िला जेल में अच्छी खासी रौनक और तैयारियां हैं. जब बंदियों की बहनें उन्हें तिलक करने जेल पहुंचेंगी तो जेल प्रशासन के विशेष इंतज़ाम देखेंगी. किसी भी बहन को भाई दूज के अवसर पर मुश्किल न हो और भाई के तिलक का आयोजन हो सके, इसके लिए जेल में सुबह से शाम तक के लिए खास रियायतें और व्यवस्थाएं की गई हैं.
NEWS 18 LOCAL से खास बातचीत करते हुए जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि भाई दूज के पर्व पर जो बहनें अपने बंदी भाइयों को टीका करने के लिए आएंगी, उनके लिए नमकीन व बिस्किट सहित अन्य प्रकार के नाश्ते का विशेष इंतजाम किया गया है. यही नहीं, जिन बहनों के साथ जो छोटे बच्चे आएंगे, उनके लिए भी दूध की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि त्योहार पर सुबह से शाम तक के लिए जेल प्रशासन यह सुविधाएं देगा.
टीका करने बहनें किस समय पहुंचें जेल?

दरअसल जेल में 1700 से ज्यादा बंदी कैद हैं. ऐसे में, तिलक करने में काफी समय लग जाता है. इसी के मद्देनज़र विशेष रूप से इंतज़ाम किए गए हैं. जो बहनें अपने भाइयों को जेल में टीका करने के लिए जाना चाहती हैं, उनके लिए काम की सूचना यह भी है कि सुबह 8 बजे से आखिरी पहर यानी शाम 4 बजे तक का समय तय किया है. इस समय के बीच बंदी भाइयों का तिलक आदि बहनें कर सकेंगी.
गौरतलब है कि मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह ज़िला कारागार में जेल प्रशासन द्वारा दीपावली पर भी विशेष इंतजाम किए थे. इसी तरह करवाचौथ पर भी जो बंदी महिलाए थीं, उनके लिए व्रत के खाने का इंतज़ाम किया गया था. इतना ही नहीं, जन्माष्टमी के पर्व पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों भी हुए थे. जेल में भव्य रूप से त्यौहार मनाए जा रहे हैं ताकि बंदियों में सकारात्मक बदलाव आए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bhai dooj, Meerut newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 11:23 IST



Source link