Meerut Saurabh Murder News: मुस्कान ने सौरभ को क्यों नहीं लेने दिया तलाक, 3 मार्च को ही क्यों किया मर्डर? – Meerut Murder News Saurabh Rajput wanted to take Divorce from Muskan who killed husband these 3 things made her Vampire secret reveal sahil shukla

admin

Meerut Saurabh Murder News: मुस्कान ने सौरभ को क्यों नहीं लेने दिया तलाक, 3 मार्च को ही क्यों किया मर्डर? - Meerut Murder News Saurabh Rajput wanted to take Divorce from Muskan who killed husband these 3 things made her Vampire secret reveal sahil shukla

Last Updated:March 20, 2025, 20:36 ISTMeerut Saurabh Murder Latest News: मेरठ के पूर्व नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे हुआ है. सौरभ को जब साहिल और मुस्कान के प्रेम संबंध की जानकारी हुई तो उसने 2021 मे डिवार्स फाइल किया था. …और पढ़ेंMeerut Saurabha Murder News : सौरभ राजपूत ने 2021 में मुस्कान से तलाक लेने के लिए केस फाइल किया था… हाइलाइट्ससौरभ ने 2021 में तलाक फाइल किया था.मुस्कान ने सौरभ को इमोशनली ब्लेकमेल किया.साहिल का कमरा तंत्र-मंत्र से भरा मिला.मेरठ. मेरठ के पूर्व नेवी ऑफिसर सौरभ राजपूत हत्याकांड के मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. साहिल और मुस्कान के प्रेम संबंध की जानकारी के बाद सौरभ ने 2021 मे डिवार्स फाइल किया था. फिर शातिर दिमाग मुस्कान ने ऐसी चाल चली कि बेचारा कुछ नहीं कर पाया. मुस्कान ने सौरभ को विश्वास दिलाया कि वह साहिल शुक्ला से संबंध तोड़ लेगी. सौरभ को इमोशनली ब्लेकमेल किया और कहा कि उनकी छोटी बेटी है, ऐसे में तलाक लेना ठीक नहीं. सौरभ झांसे में आ गया और अपनी जान गंवा बैठा.

मुस्कान ने सौरभ की हत्या के लिए 3 मार्च का दिन क्यों चुना, इसका राज भी सामने आ गया है. दरअसल, मुस्कान की बेटी का एग्जाम चल रहा था. तीन मार्च को एग्जाम खत्म होते ही मुस्कान ने अपनी बेटी को अपनी मां के घर भेज दिया. तीन मार्च का दिन सौरभ के कत्ल के लिए चुना.

मुस्कान का कातिल प्रेमी साहिल शुक्ला तंत्र-मंत्र से जुड़ा था. साहिल शुक्ला के घर में अजीबोगरीब चीजें मिली हैं. कत्ल के बाद मुस्कान ने भी इस घर में रातें गुजारी थीं. साहिल का कमरा किसी रहस्य से कम नहीं. कमरे में शराब की बोतलें मिली हैं. रहस्यमय तांत्रिक चिह्न, भोलेनाथ की फोटो और अंग्रेजी में कई गूढ़ वाक्य लिखे मिले हैं. यहां शराब, बिल्ली और नमक से तिलिस्म होता था. माना जा रहा है कि इन्हीं तीन चीजों ने मुस्कान को ‘राक्षस’ बना दिया. घर में तंत्र-मंत्र और दीवारों में दूसरी भाषा में मुस्कान लिखती थी. कमरे में शैतानी तस्वीरें मिली हैं. साहिल काले जादू पर भरोसा करता था. यह बात मुस्कान जानती थी.

Meerut Murder Latest News : मेरठ जेल में नहीं पूरी हो सकी मुस्कान की इच्छा, टूट गया दिल, पूरी रात बदलती रही करवटें

साहिल को भी जाल में फंसाने के लिए मुस्कान ने उसकी मरी हुई मां का फर्जी अकाउंट क्रिएट किया था. उसी पर वह चैट किया करती थी. साहिल की मरी हुई मां के आदेश पर सौरभ का ‘वध’ किया गया. सौरभ के परिवार का कहना है कि मुस्कान पहले से ही कई लड़कों के संपर्क में थी. परिवार में भी झगड़ा करती थी.

AC कोच में थी युवती, TTE ने पूछा – ‘टिकट कहां है?’ फिर हुआ कुछ ऐसा, रोने लगा टीटी, जाएगी नौकरी!

इधर, सौरभ की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौकाने वाले राज़ खुले हैं. मेरठ के सीएमओ डॉक्टर अशोक कटारिया का न्यूज़ 18 पर एक्सक्लूसिव बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ये मालूम होता है कि दो हफ्ते से ज्यादा वक्त पहले सौरभ की हत्या हुई थी. सीमेंट डालकर स्किन को गलाने की कोशिश की गई थी. बॉडी कई पार्ट्स में थी. दांत हिल रह थे, स्किन ढीली पड़ गई थी. अपने 30 साल के करिअर में ऐसा केस आज तक नही देखा.
Location :Meerut,Uttar PradeshFirst Published :March 20, 2025, 19:19 ISThomeuttar-pradeshतलाक लेना चाहता था सौरभ, इन 3 चीजों ने मुस्कान को बनाया ‘राक्षस’, खुल गया राज

Source link