निखिल अग्रवालमेरठ: यूपी सरकार 2.0 में अपराधी और माफियाओं के खिलाफ जमकर कार्रवाई हो रही है. लेकिन सबसे ज्यादा कार्रवाई की अगर बात करें तो पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ रेंज में हुई है. जहां साल 2022 में योगी सरकार 2.0 के दौरान अपराधियों और माफियाओं की करीब 163 करोड़ की संपत्ति कुर्की जा चुकी है. आईजी रेंज प्रवीण कुमार के मुताबिक रेंज के तीन बड़े माफियाओं की करीब 7 करोड़ 25 लाख की प्रॉपर्टी को बाबा के बुलडोजर ने नेस्तनाबूत कर दिया है.
प्रदेश में योगी राज कायम होने से पहले पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपराधियों माफियाओं और संगठित अपराध करने वालों का बोलबाला था. लेकिन 2017 के बाद पश्चिमी प्रदेश में संगठित अपराध लगभग समाप्त हो गए. अपरहण और फिरौती का धंधा बंद हो गया. इतना ही नहीं अपराधियों और माफियाओं ने एनकाउंटर के डर से खुद ही सरेंडर करना शुरू कर दिया. वहीं बात करें अगर कार्रवाई की तो वर्ष 2022 में बाबा का बुलडोजर और भी तेज गरज रहा है.
दिल्ली से सटे एनसीआर का एक बड़ा हिस्सा मेरठ रेंज में आता है. जहां अपराध और अपराधियों के खात्मे को लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया. मेरठ, बागपत, हापुड़, बुलंदशहर की बात करें तो उत्तर प्रदेश में दोबारा योगी राज कायम होने के बाद अब तक माफियाओं की 163 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कुर्की जा चुकी है. इसके अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के बड़े माफियाओं को चिन्हित करके उनकी और उनकी गिरोह से जुड़े दूसरे लोगों की करीब 7.25 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति पर सरकारी बुलडोजर चल चुका है. जिन पर कार्रवाई हुई है उनमें सबसे बड़े नाम बदन सिंह बद्दो, अंतरराष्ट्रीय गौ तस्कर अकबर बंजारा, वाहन माफिया गला और ड्रग्स माफिया तस्लीम का है.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
Meerut: ठंड के मौसम में बढ़ी तिल की बर्फी की डिमांड, लोगों को आ रही पसंद
कोरोना के नए खतरे से निपटने को मेरठ ने कसी कमर, जानिए क्या है तैयारी?
मेरठ जैसी गजक का स्वाद और कहां…सर्दियों में बढ़ी तिल की बर्फी और खास लड्डू की डिमांड
नए साल पर गोवा-शिमला-मनाली नहीं बल्कि अयोध्या में श्रीराम के दर्शन करना चाहते हैं युवा, जानें कैसे?
Meerut: मेरठवासियों ने अयोध्या के लिए कराई स्पेशल बुकिंग, धार्मिक स्थानों पर जाने के लिए उत्सुक
UP School Closed: बढ़ती ठंड के कारण यूपी के इन जिलों में स्कूल बंद रखने के आदेश, जानिए कब तक रहेंगी छुट्टियां
operation drone : अपराधियों पर मेरठ पुलिस का आसमानी पहरा, हर हरकत पर होगी नजर, देखिए रिपोर्ट
Lucknow News: लखनऊ की पंखुड़ी बनी मिस एशिया इंटरनेशनल, जानिए किस जवाब से जीता जजों का दिल?
बख्शने के मूड में बिल्कुल नहीं है बाबा का बुलडोजर, जरायम पेशे की कमर ऐसे तोड़ रही योगी सरकार!
Good News: मेरठ के यात्रियों को जल्द मिलेगी राहत, कम समय में पूरा कर पाएंगे लखनऊ का सफर
उत्तर प्रदेश
जानिए किस जिले में कितनी हुई कार्रवाई?मेरठ – 10 प्रॉपर्टी कुर्क, कीमत 128 करोड़
बुलंदशहर- 26 प्रॉपर्टी कुर्क, कीमत 11.33 करोड़
बागपत- 46 प्रॉपर्टी कुर्क, कीमत 7.7 करोड़
हापुड़ – 14 प्रॉपर्टी कुर्क, कीमत 5.82 करोड़इतना ही नहीं इसके अलावा मेरठ में 2 माफियाओं की करीब 5 करोड़ 25 लाख की प्रॉपर्टी पर बाबा का बुलडोजर चल चुका है.
पश्चिम उत्तर प्रदेश के बदनुमा दाग का खात्मापश्चिम उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कलंक मेरठ के सोतीगंज का था. मेरठ के इस सोतीगंज में पिछले करीब 3 दशकों से चोरी के वाहनों का काला कारोबार चल रहा था. जिसे योगीराज में जड़ से खत्म कर दिया गया. इतना ही नहीं पुलिस ने सोतीगंज पर सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए 70 से ज्यादा कुख्यात वाहन चोर और वाहन माफियाओं को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. वाहन माफियाओं की करोड़ों की संपत्ति कुर्क कर ली गई.
योगी सरकार 2.0 में अपराधियों में खौफ इस कदर रहा कि उन्होंने अपने धंधे बदल लिए. कल तक जो दुकानें चोरी के वाहनों के सामान से भरी रहती थी. आज उनमें कपड़े और राशन का सामान बिक रहा है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले में योगी सरकार और मेरठ पुलिस की तारीफ की.
योगीराज में क्यों डरते हैं माफिया ?उत्तर प्रदेश में पहले भी कई सरकारें बनी और प्रदेश भी चला. लेकिन नेताओं और अपराधियों की गठजोड़ में उत्तर प्रदेश में अपराधराज कायम कर दिया था. लेकिन अब उत्तर प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का बीड़ा योगी सरकार ने उठाया है. योगी सरकार 2.0 में अपराधियों की आर्थिक कमर तोड़ने पर शासन का फोकस है. ताकि जरायम की दुनिया चलाने वाले या तो प्रदेश से बाहर चले जाएं या फिर अपराध की दुनिया से किनारा कर लें. क्योंकि बाबा किसी को बख्शने के मूड में नहीं हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 27, 2022, 18:51 IST
Source link