Meerut: निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा, दो मजदूरों की मौत, 4 की हालत नाजुक

admin

Meerut: निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरा, दो मजदूरों की मौत, 4 की हालत नाजुक



हाइलाइट्सलाइन खींचते वक्त टावर मजदूरों पर गिर गया बताया जा रहा है कि टॉवर की नींव कमजोर थी दो घायलों की हालत गंभीर बतायी जा रही है मेरठ. यूपी के मेरठ में  निर्माणाधीन हाईटेंशन लाइन का टॉवर गिरने से दो मजदूरों की मौत गई,  जबकि हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. घटना थाना मुंडाली के अजराड़ा गांव की है.दरअसल, LNT कंपनी की तरफ से मुंडाली थाना क्षेत्र के अजराड़ा में हाईटेंशन लाइन का टॉवर लगाया जा रहा है. आरोप है कि टॉवर की फाउंडेशन मजबूत नहीं थी, इसलिए लाइन खींचते समय टॉवर अचानक ही गिर गया. इस दौरान वहां काम कर रहे छह कर्मचारी नीचे दब गए. आस-पास के लोगों की मदद से सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला. उसके बाद उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि चार की हालत गंभीर बनी हुई है.दो घायलों की हालत नाजुकग्रामीणों का कहना है कि एलएनटी कंपनी ने टावरों के फाउंडेशन मजबूत नहीं बनाए थे, जिसकी वजह से टॉवर गिरा. अन्य टावरों के गिरने की भी संभावना भी जताई जा रही है. हादसे के बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे. सीओ अमित राय ने बताया कि दो कर्मचारियों की हालत काफी गंभीर है, उन्हें उपचार के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान हसरत और अजमल के रूप में की है जो कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले है. फिलहाल बिजली विभाग और पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:06 IST



Source link