Meerut News: UPSC परीक्षा की तैयारी अब होगी आसान, छात्रों को फ्री में मिलेगी लाइब्रेरी और यह सुविधाएं, एक्सपर्ट भी देंगे टिप्स

admin

Meerut News: UPSC परीक्षा की तैयारी अब होगी आसान, छात्रों को फ्री में मिलेगी लाइब्रेरी और यह सुविधाएं, एक्सपर्ट भी देंगे टिप्स

मेरठ: अगर आप UPSC से संबंधित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और एक ऐसी लाइब्रेरी की तलाश में हैं. जहां बैठकर आप अच्छे से अध्ययन कर पाएं. जहां हर प्रकार की किताबें भी उपलब्ध हों. साथ ही सीनियर और विभिन्न एक्सपर्ट द्वारा आपका समय-समय पर मार्गदर्शन भी किया जाए, तो ऐसे सभी युवाओं के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर में संचालित राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय एक अच्छा स्थान साबित हो सकता है. यहां युवाओं के लिए अलग से ही यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं लिए ब्लॉक तैयार कर दिया गया है.

विद्यार्थियों के लिए यहां है सभी सुविधाएंराजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय के अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. जमाल अहमद सिद्दीकी ने लोकल-18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि UPSC सहित विभिन्न महत्वपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं की संख्या को देखते हुए उनके लिए अलग से ही करियर गाइडेंस एंड काउंसलिंग सेंटर फॉर एग्जामिनेशन का ब्लॉक बनाया गया है. जिसमें युवा तैयारी कर सकते हैं.

एक्सपर्ट टीम देती है टिप्सउन्होंने बताया कि यूपीएससी एक ऐसा एग्जाम होता है, जिसमें युवाओं के लिए हर प्रकार की जानकारी आवश्यक होती है. ऐसे में जहां पर युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर किताबें एवं अन्य प्रकार के कंटेंट के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं. वहीं, समय-समय पर एक्सपर्ट की टीम भी युवाओं को टिप्स देती है. ताकि वह परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने भविष्य को संवार सके.

फ्री रहती है अध्ययन की सभी प्रक्रियाडॉक्टर सिद्दीकी ने बताया कि जो भी युवा यहां कंपटीशन से संबंधित एग्जाम की तैयारी करना चाहते हैं. वह सभी युवा सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक लाइब्रेरी में बैठकर अध्ययन कर सकते हैं. ऐसे युवाओं से किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है. वह सभी विभाग में आकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं. जिसके बाद उनके लिए एक कार्ड जारी किया जाता है. इस कार्ड के आधार पर ही लाइब्रेरी में बैठकर अध्ययन कर सकते हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस है लाइब्रेरीउन्होंने बताया कि यहां विभिन्न ब्लॉक में सैकड़ों की संख्या में युवा अध्ययन करते हुए दिखाई देंगे, जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में ही लगे हुए हैं. बता दें कि मेरठ में राजा महेंद्र प्रताप केंद्रीय पुस्तकालय युवाओं की पहली पसंद है. क्योंकि यहां पर युवा सभी आधुनिक सुविधाओं के माध्यम से तैयारी कर पाते हैं. एक तरफ जहां पर लाइब्रेरी में बैठकर अच्छे से अध्ययन करते हैं. वहीं, डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से भी उन्हें पढ़ने का अवसर मिल पाता है.
Tags: Local18, Meerut news, UP news, UPSC, Upsc examFIRST PUBLISHED : September 21, 2024, 09:28 IST

Source link