मेरठ. सांसद अरुण गोविल ने कहा है कि मेरठ में बहुत जल्द 354 करोड़ रुपए से इनर रिंग रोड बनेगी. हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ा जाएगा. इसके लिए महायोजना में प्रस्ताव बना था. बताया गया कि हापुड़ रोड को दिल्ली रोड से जोड़ने के लिए 45 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड बनेगी. इस पर 354 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसमें 288 करोड़ रुपये मुआवजे और 66 करोड़ मार्ग निर्माण पर खर्च होगा. 15 सितंबर तक ग्रांट आने की उम्मीद है. इसके बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा. सांसद अरुण गोविल का कहना है कि इनर रिंग रोड को लेकर फाइल कंपलीट है; बस सिग्नेचर बाकी है. ये मामला 2011 से पेंडिंग था.
सांसद अरुण गोविल कहते हैं कि रामजी ने चाहा तो एक हफ्ते के अंदर इनर रिंग रोड स्वीकृत हो जाएगी. इनर रिंग रोड की कुल लंबाई 34.19 किमी. है. मेडा अफसरों के मुताबिक बाईपास से वेदव्यासपुरी योजना तक 2.4 किमी. मार्ग निर्मित है. वेदव्यासपुरी योजना के बाद रेलवे लाइन से दिल्ली रोड तक 1.2 किमी. मार्ग महायोजना मार्ग नहीं है और मौके पर भी इसका निर्माण नहीं हुआ है. हाल ही में आयुक्त सेल्वा कुमारी जे. की ओर से विकास कार्यों को लेकर हुई बैठक में भी इस पर चर्चा हुई. इसके तहत मेडा ने जमीन अधिग्रहण के लिए लोक निर्माण विभाग से खर्चा वहन का प्रस्ताव रखा है.
हापुड़ में नए न्यायालय को लेकर फंड मिलासांसद अरुण गोविल ने कहा कि हापुड़ में नए न्यायालय को लेकर फंड मिल चुका है. अरुण गोविल कहते हैं कि ऐसे कार्यों के लिए वो माध्यम बने हैं ये सुखद है. सांसद कहते हैं कि गंगा एक्सप्रेस वे का कार्य भी कुंभ से पहले हो जाएगा. मेरठ के बिजौली में औद्योगिक क्षेत्र बढ़ाकर पांच सौ हेक्टेअर हो गया है. सांसद ने कहा कि विकास बहुत पहले से हो रहे हैं लेकिन कई कार्य मेरे समय में हो रहे हैं ये सुखद अहसास देता है. पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग पर सांसद अरुण गोविल ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट बेंच क्यों नहीं मिल रही है इसे लेकर स्टडी करुंगा.
पौराणिक ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार होगाअरुण गोविल ने कहा कि मेरठ की एलिजिबिलिटी में क्या कमी है? इसे लेकर स्टडी करुंगा. हस्तिनापुर परीक्षितगढ़ जैसे पौराणिक ऐतिहासिक स्थलों का जीर्णोद्धार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संस्कृति हमारी जड़ होती है. मेरठ के सांसद अरुण गोविल आजकल विकास वाली रामकथा सुना रहे हैं. रैपिड के बाद वंदेभारत ट्रेन जैसी तमाम विकास की योजनाओं के मेरठ मे पंख लगने पर सांसद का कहना है कि प्रभु रामजी की दृष्टि मेरठ पर पड़ गई है. शायद ये दृष्टि तब से पड़ गई जब से मुझे मेरठ भेजा गया है. रामजी कह रह हैं कि जो करना चाहो वो होता रहेगा करते रहो.
वंदेभारत ट्रेन का इतनी जल्दी मिलना मेरे लिए सुखद आश्चर्यसांसद ने कहा कि बीते दो ढाई महीने में मेरठ के विकास को नई गति मिली है. मेरठ के सांसद अरुण गोविल का कहना है कि वंदेभारत ट्रेन का इतनी जल्दी मिलना मेरे लिए सुखद आश्चर्य है. वंदेभारत का कहीं कोई ज़िक्र नहीं था लेकिन इतनी जल्दी आ जाएगी सोचा नहीं था. रैपिड वंदेभारत ट्रेन का मेरे समय में आना बेहद सुखद है. मेरठ सिटी स्टेशन के नवीनीकरण को लेकर कार्य को गति मिल चुकी है.
Tags: Arun Govil, Meerut city news, Meerut Latest News, Meerut news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 1, 2024, 21:06 IST