Meerut News: मेरठ में हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए बदमाश? पुलिस की जांच में कुछ और ही कहानी, जानें क्या है सच

admin

Meerut News: मेरठ में हेलीकॉप्टर ही लूट ले गए बदमाश? पुलिस की जांच में कुछ और ही कहानी, जानें क्या है सच

हाइलाइट्समेरठ हवाईपट्टी से हेलीकॉप्टर लूट का मामला फर्जी निकलारुपयों के लेनदेन के विवाद में पायलट ने फर्जी लूट की कहानी रचीमेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ हवाईपट्टी से हेलीकॉप्टर लूट का मामला फर्जी निकला. रुपयों के लेनदेन के विवाद में पायलट ने फर्जी लूट की कहानी रची. पुलिस जांच में इस पूरी घटना का खुलासा हुआ है.  एसएससी मेरठ विपिन ताडा की माने तो 10 मई को परतापुर स्थित हवाई पट्टी पर कोई हेलीकॉप्टर नहीं लूट गया. दरअसल, हेलीकॉप्टर के मालिक ने रिपेयरिंग न होने पर परमिशन के साथ उसे वापस मंगवा लिया था. बस यही बात पायलट को नागवार गुजरी और उसने फर्जी लूट की शिकायत कर दी.बता दें कि बुधवार को एयर एंबुलेंस के पायलट रविंद्र सिंह एसएसपी मेरठ के कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने 10 मई को हेलीकॉप्टर लूट की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने जबरन हवाई पट्टी में घुसकर हेलीकॉप्टर लूट लिया और उनके साथ मारपीट और गाली गलौज भी की. इस पूरी घटना को लेकर एसएसपी मेरठ ने जांच एएसपी ब्रह्मपुरी को दे दी थी. इसके बाद पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ.हेलीकॉप्टर लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुईएसएसपी मेरठ विपिन ताडा के मुताबिक हेलीकॉप्टर लूट जैसी कोई वारदात नहीं हुई. हेलीकॉप्टर मेरठ हवाई पट्टी पर रिपेयरिंग के लिए लाया गया था. लेकिन रिपेयरिंग ना होने के कारण उसे परमिशन के साथ वापस ले जाया गया. हेलीकॉप्टर के मालिक और पायलट के बीच में रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है. उस समय भी मेरठ के थाना परतापुर में दोनों के बीच बैठकर समझौता हुआ था. लेकिन अब शायद समझौता पूरा न होने के कारण पायलट इस तरह की शिकायत कर रहे हैं. फिलहाल जांच जारी है.  लेकिन लूट जैसी कोई घटना मेरठ की हवाई पट्टी पर नहीं हुई.FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 11:15 IST

Source link