मेरठः मेरठ में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है. यहां स्ट्रीट डॉग के पांच पपीज को पेट्रोल डालकर जला दिया गया था. जिसमें तड़प-तड़पकर उनकी मौत हो गई थी. मामले में पुलिस ने दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपी महिलाएं आपस में देवरानी जेठानी हैं. पपीज को दफना दिया गया था, लेकिन उन्हें दोबारा निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया. उसके बाद केस दर्ज किया गया.
मामला मेरठ के लालकुर्ती थाना इलाके का है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कॉलोनी में रहने वाली एक फीमेल डॉग ने बीते 2 नवंबर को पांच बच्चों को जन्म दिया था. कॉलोनी में रहने वालों ने इन नवजातों और उनकी मां की रक्षा के इंतजाम किये थे. पटाखों से बचाने के लिए एक सुरक्षित जगह पर उन्हें रखा था. उनकी कोशिशों के बावजूद इन महिलाओं ने अपने गुस्से और निर्दयता में नवजात कुत्तों को जिंदा जला दिया.
यह भी पढ़ेंः बाइक से रेलवे ट्रैक पार कर रहे थे 2 युवक, सनसनाती आई वंदे भारत एक्सप्रेस, फिर जो हुआ यकीन नहीं करेंगे आप
घटना की जानकारी लगते ही कॉलोनी के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को बुलाया. पुलिस मौके पर जा पहुंची और जांच पड़ताल की गई. लेकिन उस वक्त कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. इसके बाद, एनिमल केयर सोसायटी के सचिव अंशुमाली वशिष्ठ ने कंकरखेड़ा थाने में महिलाओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पेटा को भी इस घटना की जानकारी दी.
शनिवार की सुबह पपीज के शवों को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पोस्टमार्टम के बाद दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. उनका कहना है कि पुलिस ने कार्रवाई करने में लेट-लतीफी की है. साथ ही लोग आरोपी महिलाओं को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले की जांच की जा रही है.
Tags: Animal Welfare, Dog Lover, UP newsFIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 15:02 IST