मेरठः पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से संबंधित ग्रामीण क्षेत्रों में जल्द ही आपको विकास कार्यों में बेटियों की भी सहभागिता दिखाई देगी. जी हां यह बात हम इसलिए कह रहे है. क्योंकि मेरठ प्रशासन द्वारा पंचायत स्तर पर बालिका पंचायत का गठन किया गया है. जो पंचायत से संबंधित विकास कार्यों में अपने प्रस्ताव को भी सम्मिलित कराते हुए नजर आएंगी. यह बात लोकल -18 से खास बातचीत करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने दी. उन्होंने बताया कि इसके लिए सभी वार्ड में एक बेटी का चयन किया गया है.जिला पंचायत राज अधिकारी रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के विकास कार्य तो किए जाते हैं. लेकिन और क्या बेहतर हो सकता है. इसी के लिए बालिका पंचायत का गठन किया गया है. क्योंकि बेटियां अपनी शिक्षा के बदौलत बेहतर लीडरशिप से आगे बढ़ते हुए एक नया मुकाम हासिल कर रही है. ऐसे में बेटियां पंचायत स्तर पर आयोजित विभिन्न बैठकों में अपनी राय देते हुए नजर आएंगी. इनके द्वारा जो सुझाव दिए जाएंगे. उन सुझाव के अनुसार प्रस्ताव बनाकर उन पर विकास कार्य भी किए जाएंगे. ताकि बेटियां शिक्षा के बदौलत ग्रामीण क्षेत्र में काफी बदलाव भी ला सके.हर महीने होगी बैठकबताते चले की प्रत्येक वार्ड में एक बेटी को बालिका पंचायत के तहत चयनित किया गया है. सभी बेटियों महीने में एक बैठक भी करेंगी. उस बैठक में किस तरीके से ग्रामीण क्षेत्र में विकास हो सके. उसको लेकर विभिन्न बिंदुओं पर प्रस्ताव बनाएंगी. उनके द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किए जाएंगे उन प्रस्ताव को वार्षिक योजना में शामिल भी किया जाएगा. बताते चलें कि मेरठ प्रशासन की इस पर कोई प्रशंसा करते हुए नजर आ रहा है. क्योंकि पहली बार ऐसा है कि जिसमें पंचायत स्तर की विभिन्न वार्षिक योजनाओं में बेटियों के प्रस्ताव पर भी चर्चा की जा रही है.FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 14:37 IST