Meerut News : आरसेटी बन रहा युवाओं का सहारा, ट्रेनिंग के साथ अपना रहे स्वरोजगार

admin

Meerut News : आरसेटी बन रहा युवाओं का सहारा, ट्रेनिंग के साथ अपना रहे स्वरोजगार



मेरठः जो युवा शिक्षा अध्ययन करने के पश्चात स्किल डेवलपमेंट से संबंधित सर्टिफिकेट कोर्स में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं. जिससे कि वह स्वरोजगार कर सके. तो ऐसे सभी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. केनरा आरसेटी द्वारा स्किल डेवलपमेंट से संबंधित मोबाइल रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी सहित विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.केनरा आरसेटी के डायरेक्टर शिव सिंह भारती ने News18 local से बातचीत करते हुए बताया कि संस्थान द्वारा पुरुष व महिला दोनों को ट्रेनिंग दी जाती है. जहां पुरुष कंप्यूटर हार्डवेयर, मोबाइल रिपेयरिंग, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफी, बिजनेस टिप्स में प्रवेश ले सकते है. वहीं महिलाओं को ब्यूटीशियन फैशन डिजाइनिंग, टैली, कंप्यूटर हार्डवेयर, सहित 20 कोर्स में प्रशिक्षण दिया जाता है.इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार करने के लिए ऋण में भी सहायता की जाती है. जिसके लिए संबंधित बैंक को संस्थान द्वारा ही पत्र भेजा जाता है. ताकि युवाओं को विभिन्न स्कीम के तहत ॠण आसानी से मिल जाए.कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स को छोड़ दिया जाए. तो पांचवी से लेकर ग्रेजुएशन तक के छात्र-छात्राएं इन सर्टिफिकेट कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं. संबंधित युवा का एड्रेस लोकल से होना अनिवार्य है. वहीं कोर्स की अवधि की बात की जाए तो 10 से लेकर 45 दिन तक के विभिन्न कोर्सों की अवधि है.सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक कक्षाओं का आयोजन किया जाता है.बताते चलें कि आरसेटी में जितने भी सर्टिफिकेट कोर्स का संचालन किया जाता है. उसमें एक सीमित संख्या में युवाओं को ट्रेनिंग दी जाती है. ऐसे में समय-समय पर अलग-अलग तरह के यहां बैच देखने को मिलते हैं. जिसमें युवाओं को ट्रेनिंग मिलती है. ऐसे में जो भी युवा आवेदन करना चाहते हैं. वह सभी जेल चुंगी स्थित केनरा आरसेटी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन ऑफलाइन माध्यम से ही किया जाता है. गौरतलब है कि संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद काफी ऐसे युवा हैं. जोकि स्वरोजगार अपनाते हुए अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बने हुए हैं..ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 12:14 IST



Source link