विशाल भटनागर/मेरठ. पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक हिंदू मुस्लिम एकता की पहचान नौचंदी मेले का 15 मई को विधि-विधान के साथ शुभारंभ होगा. इसके लिए पटेल मंडप में माता की चौकी का आयोजन किया जाएगा. जिसमें शहर भर के प्रतिष्ठित लोग सम्मिलित होंगे. उसके पश्चात जहां आप नौचंदी मेले का लुफ्त उठा सकेंगे. वहीं पटेल मंडप में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भी भाग ले सकते है. .
नौचंदी मेले की बात की जाए तो झूलों के साथ दुकानों में सजावट का दौर जारी है. इसी के साथ-साथ मौत का कुआ, सर्कस, सहित अन्य चीजें भी यहां आपको देखने को मिलेंगी. मेले की बात की जाए तो मेला काफी भव्य होगा. मेरठ प्रशासन द्वारा मेले को प्रांतीय होने के बाद जहां-जहां भी मेला प्रेमियों को दिक्कतों का सामना लोगों को करना पड़ता था. उन सभी की व्यवस्था अच्छे से कर दी है.
हास्य कलाकार सुनील पाल का 9 जून को होगा कार्यक्रमऐतिहासिक मेले की बात की जाए पटेल मंडप में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. 30 दिन तक नौचंदी मेले में तरह -तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. अबकी बार की बात की जाए तो 9 जून को हास्य कलाकार सुनील पाल, 2 जून को हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार, 11 जून को इंडियन आईडल फेम में हेमंत बृजवासी, 12 जून को सिंगर विपिन सचदेवा, 13 जून को मॉडल एक्टर आकांक्षा शर्मा, 20 जून को बुंदेली लोक गायिका मोहनी कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.इतना ही नहीं इसी के साथ-साथ अन्य दिनो पर भी भव्य रूप से कार्यक्रम किए जाएंगे. मेरठ नगर निगम की अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय News18local से फोन पर बातचीत करते हुए बताया कि लिस्ट फाइनल हो गई है. जल्द ही उस पर अनुमोदन हो जाएगा.
आपके शहर से (मेरठ)
उत्तर प्रदेश
CCSU Meerut: पीएचडी स्टूडेंटस को बड़ी राहत, अब 16 मई तक ले सकते हैं एडमिशन
Gold Price in Meerut: सोने-चांदी की कीमत में लगी आग, यहां चेक करें लेटेस्ट कीमत
UP Nagar Nikay Chunav: अगर आपके पास भी नहीं पहुंची वोट की पर्ची, यहां फोन कर जल्द बनवा लें
GOLD-SILVER PRICE TODAY:- सोने के तेवर ढीले तो चांदी के रेट छू रहे आसमान, फटाफट यहां जानें कीमत
UP Nikay Chunav 2023: सपा, बसपा, लोकदल और कांग्रेस ने मेरठ को सोतीगंज की कालिख दी, BJP ने मिटाया…
Meerut News : G-20 सम्मेलन में गूंजेगी मेरठ के शास्त्रीय संगीत गीत की धुन, 1835 में हुई थी शुरूआत
Gold-Silver Price Today: मेरठ में सोने के दाम में दूसरे दिन भी गिरावट, चांदी में भी टूट, जानिए आज का भाव
पश्चिमी यूपी में मुख्यमंत्री योगी कल चार चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित
Meerut News: प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में साधु ने निभाया था अहम रोल, जनता के साथ सैनिकों में जगाई थी क्रांति
Gold-Silver Price Today: मेरठ सर्राफा बाजार में चौथे दिन भी सोने व चांदी के रेट स्थिर, जानें आज के भाव
उत्तर प्रदेश
निकाय चुनावों के कारण मेला हुआ लेटबताते चलें कि कलाकारों द्वारा अपनी परफॉर्मेंस और के लिए वीडियो मैसेज भी भेजे जा रहे हैं. ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शक नौचंदी मेले का लुत्फ उठा सकते है. गौरतलब है कि नौचंदी मेला हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल माना जाता है. इसका उद्घाटन तो होली के दूसरे रविवार को ही हो जाता है. जो कि अबकी बार भी कर दिया गया था. लेकिन नगर निगम चुनाव के कारण मेला शुरू नहीं हो पाया था. जिससे दर्शकों को काफी इंतजार करना पड़ा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : May 09, 2023, 17:17 IST
Source link